पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) में इन दिनों चल रही उठापटक को लेकर सरगर्मी तेज है. इन सब के बीच शनिवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) भी लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) के साथ खड़े नजर आए.
उन्होंने कहा, लोजपा में चिराग पासवान के साथ उनके सांसदों ने जो कुछ किया, वह ठीक नहीं है. आने वाले दिनों में जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी. वहीं कांग्रेस की टूट को लेकर भक्त चरण दास ने कहा, यह सिर्फ अफवाह है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है.
यह भी पढ़ें- चिराग की वो एक भूल जिसने 'बंगले' में कर दिया अंधेरा...!
सांसदों का नहीं कोई जनाधार
चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच असली लोजपा और नकली लोजपा को लेकर चल रही लड़ाई का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है. जिसको लेकर कांग्रेस अब चिराग पासवान के साथ खड़ी नजर आ रही है. भक्त चरण दास ने कहा, चिराग पासवान के साथ उनकी पार्टी के सांसदों ने भले ही कुछ लाभ के लिए कोई फैसला ले लिया हो. लेकिन पशुपति पारस गुट के जो सांसद एलजेपी से अलग हुए हैं. उनका कोई जनाधार नहीं है.
'राम विलास पासवान द्वारा खड़ी की गई लोक जनशक्ति पार्टी के संगठन और वोट बैंक पर अलग हुए नेता चुनाव जीतते आ रहे थे. लेकिन अब वे नहीं जीत पाएंगे. क्योंकि जिस तरह से उन लोगों ने पार्टी को धोखा दिया है. आने वाले दिनों में जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. रामविलास पासवान ने दलित राजनीति को मजबूत कर जिस तरह पार्टी को खड़ा किया, वह आज भी चिराग के नेतृत्व के साथ है. चिराग पासवान के साथ एलजेपी के मूल वोटर उनके साथ ही खड़े हैं.'-भक्त चरण दास, बिहार प्रभारी, कांग्रेस
यह भी पढ़ें- चिराग को विरासत में मिली नीतीश से राजनीतिक दुश्मनी, 15 साल से मनमुटाव
निर्णय चिराग पासवान का होगा
उन्होंने कहा, चिराग पासवान आगे की राजनीति किस आधार पर करेंगे, उनका राजनीतिक बेस क्या होगा, यह उन पर डिपेंड करता है. वो किसके साथ रहना चाहते हैं, एनडीए के साथ ही रहना चाहते हैं या फिर वे किसी और दल के साथ गठबंधन करके आगे की राजनीति करना चाहेंगे. वे खुद एक रमे हुए राजनीति खिलाड़ी हैं. यह डिसीजन उनको ही लेना है.
कांग्रेस में नहीं है टूट
जदयू द्वारा लगातार कांग्रेस में टूट को लेकर किए जा रहे दावे को भक्त चरण दास ने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी मजबूत स्थिति में है. पार्टी के विधायक पूरी तरह से बरकरार हैं. सरकार के प्रति जो उनके बयान आते हैं, उसको भी हमने देखा है. इसलिए हम कह सकते हैं कि पार्टी में कोई टूट नहीं होने वाली है.