पटना:आरजेडी और जेडीयू के पोस्टर वॉर के बीच अब कांग्रेस भी कूद पड़ी है. कांग्रेस ने भी गठबंधन धर्म का पालन करते हुए पोस्टर जारी किया है. कांग्रेस ने बिहार एनडीए और नीतीश सरकार पर हमला बोला है. राजधानी में जगह-जगह लगे पोस्टर में सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया गया है. पोस्टर देख कर लगता है कि नीतीश बनाम लालू की लड़ाई को वो एनडीए बनाम यूपीए का रूप देना चाहती है.
'मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा में ना जाएंगे'
पोस्टर में नीतीश कुमार के उस बयान का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मिट्टी में मिल जाएंगे, भाजपा में नहीं जाएंगे'. कांग्रेस ने कहा कि नीतीश कुमार दूसरे की मिट्टी और भूत की कहानी सुनाकर बिहार की जनता को खुद के वादों से ना भटकाएं.