बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएम और सीएम की रैली पर कांग्रेस का तंज, कहा- मंच पर थके हुए लोग थे मौजूद

पीएम मोदी और सीएम नीतीश की संयुक्त सभा पर कांग्रेस के नेताओं ने तंज कसा है. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि पीएम मोदी की रैली में मंच पर मौजूद वैसे लोग थे जो झूठ बोल-बोलकर थक चुके हैं.

पटना
पटना

By

Published : Oct 23, 2020, 7:17 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार में पार्टियों के स्टार प्रचारकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कॉग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया. पीएम मोदी की तीन रैलियां हुई. जिसमें दो सभाओं में सीएम नीतीश कुमार भी साथ में मौजूद थे.

कॉग्रेस ने झूठ बोलने का लगाया आरोप
रैली के बाद कॉग्रेस ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि एनडीए की सभा में थके हुए नेता भाषण दे रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों में झूठ बोलते-बोलते थक चुके हैं. तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की जनता से झूठ बोलते-बोलते थक चुके हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'फ्लॉप थी पीएम की रैली'
कॉग्रेस ने पीएम की रैली को पूरी तरह से फ्लॉप बताया. और कहा कि आज की जनसभा से साफ हो गया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details