पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकार की तैयारियों पर अब कांग्रेस ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है और पूछा कि पिछले एक साल से सरकार ने कोविड की दूसरी लहर को लेकर क्या तैयारी की है.
ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात, PPE किट पहनकर NMCH पहुंचे मंगल पांडेय
''जो आंकड़े सरकार की ओर से संक्रमण के बताए जा रहे हैं, उससे भी ज्यादा भयावह स्थिति पटना समेत पूरे बिहार में है. पिछले साल तो ये मान सकते हैं कि तैयारी नहीं थी, इस वजह से परेशानी हुई. अब जब एक साल हो चुके हैं, उसके बाद भी अगर सरकार की कोई तैयारी नहीं है तो ये गंभीर विषय है''- राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता