बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में बिहार सरकार फेल: कांग्रेस

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हर दिन 3 हजार या इससे ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. पटना में भी स्थिति काफी भयावह है. अस्पतालों में बेड नहीं हैं. इन तमाम बातों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है और पूछा है कि पिछले एक साल से सरकार ने कोविड की दूसरी लहर को लेकर क्या तैयारी की.

पटना
पटना

By

Published : Apr 13, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 11:02 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकार की तैयारियों पर अब कांग्रेस ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है और पूछा कि पिछले एक साल से सरकार ने कोविड की दूसरी लहर को लेकर क्या तैयारी की है.

ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात, PPE किट पहनकर NMCH पहुंचे मंगल पांडेय

''जो आंकड़े सरकार की ओर से संक्रमण के बताए जा रहे हैं, उससे भी ज्यादा भयावह स्थिति पटना समेत पूरे बिहार में है. पिछले साल तो ये मान सकते हैं कि तैयारी नहीं थी, इस वजह से परेशानी हुई. अब जब एक साल हो चुके हैं, उसके बाद भी अगर सरकार की कोई तैयारी नहीं है तो ये गंभीर विषय है''- राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस का सरकार पर हमला

कांग्रेस का सरकार पर हमला
कांग्रेस नेता ने कहा कि बजट सत्र में हमने कोरोना वायरसकी दूसरी लहर को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग भी की थी, लेकिन तब सरकार ने इसे मजाक में उड़ा दिया था और जब स्थिति भयावह हो चुकी है, तब नीतीश कुमार की नींद खुली है.

ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, जांच में कई पाये गये पॉजिटिव

कोरोना से निपटने में सरकार फेल
कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने सवाल उठाया है कि आखिर सरकार अन्य दलों के साथ बैठकर जल्द से जल्द बातचीत क्यों नहीं करती, ताकि इस भयावह स्थिति से निपटने में हम सभी अपना सहयोग कर सकें.

Last Updated : Apr 14, 2021, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details