पटना: झारखंड में बीजेपी को शिकस्त मिलने के बाद सभी विपक्षी पार्टी अब बीजेपी पर हमला कर रही है. वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा कि उग्र राष्ट्रवाद के चलते ही झारखंड की जनता ने बीजेपी को सिरे से नकार दिया.
झारखंड चुनाव परिणाम पर बोले सदानंद सिंह- उग्र राष्ट्रवाद हार का कारण - उग्र राष्ट्रवाद हार का कारण
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी के वादाखिलाफी स्वभाव को जनता समझ गई है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी से आम जनता कराह रही है. अब इन चीजों को जनता बर्दाश्त नहीं कर सकती.
झारखंड हार के बाद विपक्ष हुए हमलावर
81 सीटों वाले झारखंड विधानसभा में बीजेपी केवल 25 सीटों पर ही सिमट के रह गई. इसके बाद से विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी पर तंज कस रही है. वहीं देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
'उग्र राष्ट्रवाद बीजेपी का हार का कारण'
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी के वादाखिलाफी स्वभाव को जनता समझ गई है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी से आम जनता कराह रही है. बीजेपी ने नोटबंदी के समय लोगों को 15 लाख रुपए देने का वादा किया गया था. वह भी जुमला साबित हुआ. अब इन चीजों को जनता बर्दाश्त नहीं कर सकती. जिसका एक उदाहरण झारखंड विधानसभा चुनाव रहा. सदानंद सिंह ने कहा कि उग्र राष्ट्रवाद के चलते भाजपा को इस बार हार का मुंह देखना पड़ा है.