बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशील मोदी ने राहुल की पेशी पर किया ट्वीट वार, कांग्रेस ने कहा- इसी बड़बोलेपन में बिहार से हुए बाहर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विवादित 'सारे मोदी चोर हैं' वाली टिप्पणी को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. इस बयान के बाद से ही 'युवराज' की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर राहुल पर निशाना साधा है तो कॉग्रेस भी हमलावर तेवर अख्तियार किए हुए है.

congress attacked Sushil modi
congress attacked Sushil modi

By

Published : Jun 25, 2021, 6:48 PM IST

सुशील मोदी ने राहुल की पेशी पर किया ट्वीट वार, कांग्रेस ने कहा- इसी बड़बोलेपन में बिहार से हुए बाहर

पटना: 'मोदी सरनेम' से जुड़े कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के 'युवराज' राहुल गांधी की ओर से 'सभी मोदी चोर हैं' वाले बयान पर राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने पटना में भी केस किया था.

साथ ही और भी कई स्थानों पर केस दर्ज हुआ है. इस सिलसिले में राहुल गांधी की 24 जून को गुजरात की सूरत कोर्ट में पेशी भी हुई. सुशील मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनके द्वारा एक मानहानि का मुकदमा (Defamation Case ) दर्ज कराया गया है. अब सुशील मोदी के ट्वीट पर कांग्रेस ने तीखा हमला किया है.

यह भी पढ़ें-तेजस्वी बोले- चोर दरवाजे से उपमुख्यमंत्री बने हैं सुशील मोदी, लालू से अब भी है खौफ

सुशील मोदी ने किया था ट्वीट
राहुल गांधी की गुजरात के सूरत कोर्ट में पेशी के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाले पिछड़े समुदाय के लाखों लोगों को चोर बताने वाला जो शर्मनाक बयान दिया था, उस मामले में पेश होने के लिए वे सूरत पहुंचे और इसी तरह उन्हें पटना आना पड़ेगा. मैंने 2019 के उस बयान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

कांग्रेस का सुशील मोदी पर हमला
राहुल गांधी को लेकर सुशील मोदी के ट्वीट पर बिहार में सियासत शुरू है. विपक्ष सुशील मोदी पर लगातार हमला कर रहा है. कांग्रेस और आरजेडी ने सियासी घमासान को और रफ्तार दे दी है. कांग्रेस ने कहा कि सुशील मोदी के बड़ बोलेपन के कारण ही पार्टी में आज उनकी यह स्थिति बनी है उन्हें बिहार से बाहर किया गया है.

विपक्ष के निशाने पर सुशील मोदी

'कानूनी प्रक्रिया है उसका तो हम लोग पालन करते ही हैं, लेकिन सुशील मोदी के बड़ बोलेपन के कारण ही आज पार्टी में उनकी यह स्थिति बनी है. राहुल गांधी खुलकर बोलने वाले व्यक्ति हैं और जब भ्रष्टाचार है तो विपक्ष को बोलने से कोई रोक भी नहीं सकता है.'-समीर कुमार सिंह, कांग्रेस विधान पार्षद

समीर कुमार सिंह, कांग्रेस विधान पार्षद

'उनकी सरकार है कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन सुशील मोदी पर भी केस हो सकता है और कानूनी शिकंजा से कोई नहीं बच सकता है.'- उदय नारायण चौधरी, वरिष्ठ नेता,आरजेडी

उदय नारायण चौधरी, वरिष्ठ नेता,आरजेडी

'मोदी सरकार ने जितने भी घोटाले हुए थे उसमें से 80% की संपत्ति की जब्ती की है. 40% संपत्ति को बेच कर बैंकों को लौटाया भी गया है, मोदी हैं तभी यह मुमकिन हुआ है. ऐसे में लोग अनर्गल बयान देते हैं और जब सीमा पार कर जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई करना ही पड़ता है.'- अखिलेश कुमार सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

अखिलेश कुमार सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

सुशील मोदी का ट्वीट वॉर
सुशील मोदी ट्वीटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और विपक्ष को इसके जरिये जवाब भी देते रहते हैं. अपने एक और ट्वीट से उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल के ऐसे बयान कांग्रेस की इस कुंठित मानसिकता को जाहिर करते हैं कि भारत का प्रधानमंत्री केवल गांधी सरनेम वाले परिवार से हो सकता है. राजद जैसे कांग्रेस के सहयोगी दल इन बयानों पर चुप्पी साध कर लोकतंत्र को छलपूर्वक वंशवादी राजतंत्र में बदलने का समर्थन कर रहे हैं.

कांग्रेस के निशाने पर सुशील मोदी
सुशील मोदी लालू परिवार पर लगातार हमला करते रहे हैं. लालू परिवार पर हमला करते रहने के कारण चर्चा में भी रहते हैं. अब राहुल गांधी पर ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं और कांग्रेस के निशाने पर हैं.

यह है पूरा मामला

  • लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने दिया था विवादास्पद बयान
  • 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक लोकसभा चुनाव रैली में दिया था बयान
  • राहुल ने कहा था- 'नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी.. आखिर इन सभी का उपनाम मोदी क्यों है?
  • राहुल ने कहा था सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है?
  • राहुल के बयान से मचा राजनीतिक बवाल
  • राहुल गांधी पर मोदी समाज का अपमान करने का आरोप
  • सूरत-पश्चिम से बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ करवाया था मुकदमा दर्ज
  • स्थानीय अदालत में राहुल के खिलाफ मानहानि का मामला दायर
  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 24 जून को गुजरात की सूरत कोर्ट में हुई पेशी
  • पूर्णिया कोर्ट में भी मामला दर्ज
  • सुशील मोदी ने पटना में भी कराया केस दर्ज
  • सुशील मोदी ने ट्वीट कर साधा राहुल गांधी पर निशाना
  • अब कांग्रेस के निशाने पर सुशील मोदी

यह भी पढ़ें-पटना के कोर्ट में हाजिर होंगे राहुल गांधी? BJP नेता ने किया दावा

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने अपने शासनकाल में बंद किए भ्रष्टाचारियों के चोर दरवाजे- ओमप्रकाश भुवन

यह भी पढ़ें-मोदी टाइटल को चोर कहने पर फंसे राहुल गांधी, पूर्णिया कोर्ट में मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details