पटना: कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब-जब अपराध नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं, तब-तब अपराध होता है. आज भी दरभंगा में 5 करोड़ की लूट इसका उदाहरण है.
'जब-जब मुख्यमंत्री करते हैं समीक्षा बैठक, तब तब होता है अपराध' - congress attacked cm nitish kumar
बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब-जब अपराध को लेकर समीक्षा बैठक करते हैं, तब-तब अपराध होता है.
'अपराधी कर रहे सरकार को चैलेंज'
इससे पहले जिस दिन मुख्यमंत्री अपराध को लेकर समीक्षा कर रहे थे, उसी दिन पटना में बीच शहर में हत्या हुई थी. एक तरह से अपराधी लगातार सरकार को चैलेंज कर रहे हैं और सरकार सिर्फ समीक्षा बैठक का नाटक कर रही है. इसका मतलब साफ है कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है.
'सरकार ने अपराधियों के सामने टेके घुटने'
राजेश राठौड़ ने कहा कि राज्य में नई सरकार बनने के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद है. सरकार अपराध बढ़ने को लेकर सिर्फ और सिर्फ बैठक कर रही है. अधिकारी भी उनके आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. निश्चित तौर पर सरकार ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए है. जो कल तक सुशासन के दावे कर रहे थे आज अपराध के नाम पर सिर्फ बैठक कर जनता को दिखावा कर रहे हैं.