पटना:राज्य में नई सरकार बनने के साथ ही लगातार विपक्ष में बैठी पार्टियां सरकार को अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में अब 16 साल में प्रवेश कर गए हैं. 15 साल तक उन्होंने लगातार बिहार में शासन किया है. लेकिन राज्य की कानून व्यवस्था को ठीक करने में नाकाम रहे हैं. राज्य में लगातार अपराधी तांडव मचा रहे हैं. मुख्यमंत्री अधिकारियों की बैठक कर निर्देश देते रहते है नतीजा बेअसर नजर आता है.
'पटना में हत्या होती है और थाने के सीमांकन को लेकर एफआईआर दर्ज करने में देरी होती है. जिस मुख्यमंत्री के शासनकाल में अभी तक राजधानी पटना में थाना का सीमांकन नहीं हो पाया है, वो अपराध पर क्या नियंत्रण करेंगे'- राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता
कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- अपराध रोकने में नाकाम सरकार - Congress spokesperson Rajesh Rathore
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध को रोकने में सरकार विफल है. नीतीश सरकार से लोगों का भरोसा उठ चुका है.
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़
राजेश राठौर ने कहा कि राज्य में लगातार अपराध, लूट और भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री अपनी पीठ खुद थपथपाकर अपने शासन को बहुत अच्छा बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है. आला अधिकारी भी अब इनकी बातों को नहीं सुनते हैं. राज्य की जनता को मुख्यमंत्री ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है.
Last Updated : Dec 15, 2020, 4:37 PM IST