पटना: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव के लिए कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ने के लिए उतर गई है. फिलहाल कांग्रेस ने गुरुवार को 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिमी चंपारण से मोहम्मद अफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय से राजीव कुमार, सीतामढ़ी से नूरी बेगम, सीवान से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव और सारण से सुशांत कुमार सिंह कांग्रेस के विधान परिषद के उम्मीदवार होंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: BJP-12, JDU-11 और RLJP एक सीट पर लड़ेगी, HAM और VIP के हाथ खाली
कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा कर रही है. जल्द ही नामों की घोषणा भी होगी. राजेश राठौर ने कहा कि गठबंधन में सीट नहीं मिलने के बाद ही कांग्रेस ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. पार्टी के सह प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौर भी लगातार बिहार आकर कार्यकर्ता और नेताओं से बातचीत की थी. फिलहाल 8 सीटों को लेकर सब कुछ साफ हो गया है और इन 8 सूची की घोषणा कांग्रेस की ओर से किया गया है.
बता दें कि बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए आरजेडी ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान(RJD Announces Names of 21 Candidates) पहले ही कर दिया है. एक बार फिर महागठबंधन बिहार में दो फाड़ हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 24 में से 21 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. एक सीट पर सीपीआई के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. बाकी दो सीटों पर अभी घोषणा होना बाकी है.