बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले भाई वीरेंद्र- हरिभूषण ठाकुर जैसे विधायक को पागल खाना में भर्ती करवाने की है जरूरत - हरिभूषण ठाकुर पर राजेश राठौड़

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर कांग्रेस और राजद ने निशाना साधा है. राजद विधायक ने कहा है कि बीजेपी विधायक की मानसिक हालात खराब हो गयी है.

Haribhushan Thakur Bachaul
Haribhushan Thakur Bachaul

By

Published : Jun 9, 2021, 6:26 PM IST

पटना:भाजपा विधायक (BJP MLA) हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बांका में मदरसे में हुए विस्फोट (Blast in banka) के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मदरसा में आतंकवाद की पढ़ाई कराई जाती है. सरकार इसे बंद करे.

ये भी पढ़ें:क्रिकेटर ईशान किशन ने लिया कोवैक्सीन का दूसरा डोज, PM मोदी और CM नीतीश का जताया आभार

इसको लेकर राजद विधायक सह प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि बचौल जैसे विधायक को पागल खाना में भर्ती करवाने की जरूरत है.

"उनकी मानसिक हालात खराब हो गयी है. उन्हें या तो झारखंड के रांची में या कोइलवर के पागल खाना में रखना चाहिए"-भाई वीरेंद्र, राजद विधायक

देखें वीडियो

इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने भी तंज कसा है और कहा है कि वो बचौल नहीं, बाचाल हैं. उन्हें संस्कृत स्कूल मदरसा ही बन्द करवाने की बात सूझती है.

"अगर बन्द करवाना है तो बिहार में भ्रष्टाचार बन्द करवायें. अशिक्षा खत्म करें.जनता देख रही है कि किस तरह की बात ये लोग बोल रहे हैं"-राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता

एक इमाम की मौत
राजेश राठौड़ नेकहा कि जिनके दल के मुखिया सह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कभी विद्यालय नहीं गए, उनके नेता की भाषा ऐसी ही होगी. ये हमलोग बखूबी जानते हैं. बता दें कि बांका जिले के नगर थाना क्षेत्र के नवटोलिया मोहल्ला में एक मदरसा भवन में मंगलवार की सुबह अचानक विस्फोट हो गया.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर के SKMCH पहुंचे तेज प्रताप, नीतीश सरकार से मांगा इस्तीफा

विस्फोट में एक इमाम की मौत (Imam killed in blast) हो गई. जिसके बाद बुधवार की सुबह अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.

बीजेपी विधायक का विवादित बयान
बिहार के बांका जिले में मदरसा में हुए विस्फोट को लेकर बिस्फी विधानसभा से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मदरसा में हुए विस्फोट से साबित हो गया कि मदरसे में पढ़ाई नहीं होती है. सिर्फ धार्मिक बातों के साथ आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details