पटना/वैशाली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (budget sitharaman lok sabha) द्वारा जारी बजट (Union Budget 2022) पर कांग्रेस और आरजेडी (Congress And RJD Leaders Reaction On Union Budget 2022 ) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस बजट में किसी वर्ग के लिए कुछ नहीं है. आम आदमी के हाथ में झुनझुना थमाया गया है. बेरोजगारी और महंगाई को लेकर बजट में कुछ नहीं है. कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि कॉरपोरेट की गुलाम सरकार ने कॉरपॉरेट का बजट बनाया है.
कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा है कि, ये बजट कॉरपोरेट घराने को देखकर बनाया गया है. इस बजट में वैसे 84 प्रतिशत लोगों के लिए कुछ नहीं है जिसे गरीबी रेखा के नीचे धकेला गया है. युवाओं के लिए भी कुछ नहीं है. जो नौकरी के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करते हैं और नौकरी के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है, वैसे लोगों के लिए इस बजट में कुछ नहीं है. जिनके रोजगार नोटबंदी के बाद खत्म हुए हैं, उनके लिए बजट में क्या है?
पढ़ें- Budget 2022 : लोक सभा में सीतारमण का एलान- इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
"बजट में गांव और गरीबों के लिए कुछ नहीं मिला है. वैसे किसानों के लिए कुछ नहीं सोचा गया है जिन्हें, आज भी यूरिया के लिए मारामारी करनी पड़ती है. वाजिब पैसे देकर भी समय से उन्हें खाद नहीं मिल पाता है. तब फिर आम आदमी बजट को लेकर क्यों उत्साहित रहेगा. निश्चित तौर पर ये बजट निराशाजनक साबित हुआ है. कॉरपोरेट के हाथ से चल रही ये सरकार कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने के लिए ही बजट लेकर आई है."- असित नाथ तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता