बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कन्हैया कुमार की डिमांड , राजद और कांग्रेस के प्रत्याशी कर रहे सभा की मांग - patna news

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस के कई प्रत्याशी लगातार फोन करके कन्हैया कुमार के सभा की मांग कर रहे हैं.

Kanhaiya Kumar
Kanhaiya Kumar

By

Published : Oct 23, 2020, 6:42 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में दिग्गजों रैली लगातार हो रही है. सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. जहां चुनाव प्रचार, सभा, रैली, रोड शो में सभी अपना दमखम दिखा रहे हैं. पीएम मोदी हों या राहुल गांधी सभी ने बिहार चुनाव के लिए मोर्चा संभाल लिया है.

कन्हैया कुमार की मांग
बिहार के रहने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कन्हैया कुमार भी इन दिनों बिहार दौरे पर हैं और चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कन्हैया कुमार की डिमांड काफी बढ़ गई है. राजद और कांग्रेस के कई प्रत्याशियों के लगातार फोन आ रहा है. जहां सभी कन्हैया कुमार के सभा की मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

पार्टी की मांग पर कन्हैया करेंगे सभा
सीपीआई नेता रामबाबू कुमार ने बताया कि राजद और कांग्रेस प्रत्याशी के 50 से अधिक कॉल आ चुके हैं. सभी कन्हैया कुमार की सभा की मांग कर रहे हैं. वहीं सभी चाहते हैं कि कन्हैया कुमार उनके लिए सभा करें. लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते. जब तक उनकी पार्टी कार्यक्रम की मांग नहीं करती हैं तब तक हम प्रोग्राम नहीं बना सकते. किसी नेता और उम्मीदवार के कहने पर हम कन्हैया कुमार को कहीं चुनाव प्रचार के लिए नहीं भेज सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details