पटना:दिल्ली विधानसभा के चुनाव में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. फिर 11 फरवरी को मतगणना होगा. लेकिन इस चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस ने जीत का दावा किया है. यूपीए गठबंधन के नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार की नीति और अरविंद केजरीवाल के कामों को दिल्ली की जनता समझ चुकी है. इसलिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार यूपीए गठबंधन की ही सरकार बनेगी.
कांग्रेस का दावा- BJP और केजरीवाल को समझ चुकी है दिल्ली, अब बनेगी UPA की सरकार - Arvind Kejriwal
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जेडीयू और एलजेपी से गठबंधन किया है तो वहीं, कांग्रेस ने आरजेडी से गठबंधन किया है.
कांग्रेस का दावा
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने दावा किया है कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. क्योंकि दिल्ली में जो भी कार्य हुए हैं, वह कांग्रेस पार्टी ने ही की है. दिल्ली की जनता साफ-साफ कहती है कि कांग्रेस ने दिल्ली का विकास किया है. इसलिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी भले ही जीतने का दंभ भर रही हो लेकिन वह चुनाव में कहीं भी नहीं है. वहीं. अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए राजेश राठौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को 5 साल जनता देख चुकी है. कुछ भी विकास नही हुआ है.
आरजेडी ने भी जीत का किया दावा
कांग्रेस से गठबंधन कर दिल्ली विधानसभा चुनाव में 4 सीटों पर आरजेडी भी चुनाव लड़ रही है. आरजेडी के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि दिल्ली की जनता अब महागठबंधन की सरकार बनाना चाह रही है. इसलिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी. बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जेडीयू और एलजेपी से गठबंधन किया है तो वहीं, कांग्रेस ने आरजेडी से गठबंधन किया है.