पटना:काफी लंबे समय के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना लौटे हैं. उनके लौटते ही विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के लोगों ने बयानबाजी शुरू कर दी है. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी आ गए हैं तो अब जनता की ज्वलंत समस्याओं को उठाएं और सरकार को सुझाव भी दें.
जनता के लिए काम करने की दी नसीहत
मंत्री श्रवण कुमार ने यह भी कहा है विधानसभा सत्र के दौरान जिस तरह से तेजस्वी नदारत थे, उससे जनता को काफी निराशा हुई है. साथ ही उनके रवैए से उनके समर्थक भी दुखी हैं. श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव को जनता के बीच काम करने की भी नसीहत दी.