पटना:जेडीयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 'पीएम मैटेरियल' (PM Material) बताने के बाद से विपक्ष जहां हमलावर है, वहीं एनडीए (NDA) की ओर से सफाई दी जा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ (Congress spokesperson Rajesh Rathod) के मुताबिक अब ये साफ हो गया है कि बीजेपी-जेडीयू के रिश्ते खत्म होने की कगार पर है. हालांकि हम पार्टी प्रवक्ता विजय यादव (HAM Spokesperson Vijay Yadav) का दावा है कि विपक्ष बेवजह ही खुश हो रहा है.
ये भी पढ़ें:PM मैटेरियल: RJD ने नीतीश को बताया 'पलटीमार मैटेरियल' तो BJP बोली- समर्थन होने से बनता है प्रधानमंत्री
जेडीयू राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक में नीतीश कुमार को 'पीएम मैटेरियल' बताने पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि दरअसल जेडीयू और बीजेपी अब अलग हो चुकी है, सिर्फ औपचारिक ऐलान होना ही बाकी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय परिषद में मुख्यमंत्री को लेकर बात की गई है, इससे सब कुछ स्पष्ट हो चुका है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि आजकल बीजेपी कोटे के मंत्री आरके सिंह यात्रा पर हैं. उनकी यात्रा को लेकर जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसमें कहीं भी मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं है. जबकि उपमुख्यमंत्री की तस्वीरें उन बैनर-पोस्टर में नजर आती हैं. क्या इन सबसे पता नहीं चलता है कि दोनों दलों में रिश्ते खत्म होने की कगार पर है. बिहार की जनता भी इसे देख और समझ रही है.