बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस की सलाहकार समिति की बैठक, अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने पर हुई चर्चा - Virendra Singh Rathore

प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी को किस तरह मजबूत किया जाए, इसपर भी गहन चर्चा की गई है. जल्द प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान शुरू किए जा रहे हैं.

मदन मोहन झा

By

Published : Aug 26, 2019, 10:49 PM IST

पटना: कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर सोमवार को कांग्रेस सलाहकार समिति की घंटों बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि जल्द ही प्रखंड से लेकर जिलास्तर तक कमेटी का चुनाव कराया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ सदस्य सभी जिलों में सदस्यता अभियान चलाएंगे.

वीरेंद्र सिंह राठौर, प्रभारी सचिव

मदन मोहन झा ने कहा कि मंगलवार देर शाम तक आलाकमान को बिहार प्रदेश कांग्रेस की स्थिति से अवगत करा दिया जाएगा. आगामी विधानसभा चुनाव और हाल में होने वाले उपचुनाव पर भी सदस्यों की राय को आलाकमान तक पहुंचाई जाएगी.

बैठक के बाद नेताओं ने दिया बयान

आलाकमान तक पहुंचाई जाएगी बात
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि तमाम विषयों पर तैयार रिपोर्ट मंगलवार शाम तक प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर की ओर दिल्ली हाईकमान को सौंप दी जाएगी. पिछले दिनों कांग्रेस के कई नेताओं ने विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की सलाह दी. जिसपर कांग्रेस नेता ने कहा कि इन तमाम बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई है. सलाहकार समिति के तमाम सदस्यों के सुझाव को आलाकमान तक पहुंचाकर, उनके निर्देश के अनुसार काम किया जाएगा.

प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी को किस तरह मजबूत किया जाए, इसपर भी गहन चर्चा की गई है. जल्द प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान शुरू किए जा रहे हैं. बिहार में गठबंधन रहेगा या नहीं इस पर आलाकमान चर्चा करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details