पटना: कोरोना वायरस को लेकर देश मे लॉक डाउन का तीसरा चरण चल रहा है. धीरे-धीरे सरकार कुछ सेक्टर को खोलने की भी अनुमति दे रही है. पटना में भी जिला प्रशासन ने शुक्रवार से ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, मोटर गैराज और निजी कार्यालय खोलने की छूट दी है. हालांकि, इसको लेकर दुकान खोलने की तय समय सीमा निर्धारित की गई है. बड़े मार्केट और कांटेन्मेंट जोन में कुछ नही खोल गया है. राज्य सरकार के कार्यालय पहले से ही खोल दिये गए हैं. जबकि निजी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिग के साथ एक तिहाई स्टाफ को आने का निर्देश दिया गया है.
'बेली रोड पर उमड़ी भीड़'
लाॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार ने कुछेक सेक्टरों को तय शर्तों के सात छूट दी है. लेकिन छूट मिलते ही राजधानीवासी राजधानी पटना की मुख्य सड़क बेली रोड पर वाहनों को लेकर उमड़ पड़े. शहर की मुख्य सड़क पर वाहनों की कतार लग गई. ऐसा लग रहा था कि शहर में लॉकडाउन नाम की कोई चीज लागू नहीं है. जबकि राजधानी पटना में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ रही है. खास बात यह है कि बेली रोड का इलका कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में आता है.