पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर प्रदेश को भी काफी उम्मीदें हैं. अलग-अलग क्षेत्रों में दी जाने वाली राशि को लेकर बिहार की नजर भी बजट पर टिकी हुई है. विशेष राज्य को लेकर पहले से ही मांग की जा रही है.
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी बिहार के विकास के लिए अलग से फंड देने की बात कह चुके हैं. हालांकि, प्रदेश की ओर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग लगातार उठाई जा रही है. लेकिन, इस आम बजट में विशेष राज्य को लेकर किसी तरह की घोषणा की उम्मीद तो नहीं है. लेकिन, बिहार के लिए विशेष फंड की घोषणा हो सकती है.