बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर NDA के सहयोगी दलों में कंफ्यूजन, जानें क्यों ?

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तपिश बिहार में भी महसूस की जाने लगी है. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल बंगाल में जमीन तलाशने में जुटे हैं. जदयू और हम पार्टी बंगाल चुनाव को लेकर उहापोह की स्थिति में है. देखिए रिपोर्ट.

पटना
पटना

By

Published : Mar 2, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 7:01 PM IST

पटना:बिहार में जदयू और हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है. जदयू बिहार से बाहर भी भाजपा के साथ कुछ राज्यों में गठबंधन में चुनाव लड़ चुकी है. बंगाल चुनाव की घोषणा हो चुकी है और राजनीतिक दल बंगाल में भी जमीन तलाश रहे हैं.

चुनाव आयोग

गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ नहीं
जदयू और हम पार्टी ने भी वहां उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है. उससे पहले गठबंधन को लेकर मंथन का दौर जारी है. फिलहाल भाजपा की ओर से जदयू और हम पार्टी के लिए किसी तरह के संकेत नहीं हैं. वहीं, बीजेपी अकेले बंगाल में चुनाव फतह करने का दावा कर रही है.

गठबंधन को लेकर संशय

सीटों पर नहीं लिया अंतिम फैसला
भारतीय जनता पार्टी मजबूती से बंगाल में दमखम दिखाने को तैयार है. जदयू और हम पार्टी भी चाहती है कि वहां भाजपा उन्हें गठबंधन में जगह दे और वह एनडीए का हिस्सा हो सकते हैं. फिलहाल संशय की स्थिति बरकरार है. संभव है कि अगर भाजपा की तरफ से पहल नहीं हुई, तो जदयू और हम पार्टी के बीच आपसी तालमेल बंगाल विधानसभा चुनाव में हो सकता है.

सीटों पर नहीं लिया अंतिम फैसला

बंगाल चुनाव को लेकर एनडीए में असमंजस

  • बीजेपी की तरफ एनडीए घटक दलों की नजर
  • खबर है कि जेडीयू ने बंगाल चुनाव में 17 सीटों की मांग की
  • खबर ये भी है कि HAM ने बीजेपी से 23 सीटों के डिमांड की है
  • बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने के मूड में दिख रही बीजेपी

'हम बंगाल में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. हमने एक बार बंगाल का दौरा किया है और 13 मार्च को फिर से बंगाल जाने वाले हैं. 13 मार्च के बाद हम किसी नतीजे पर पहुंचेंगे. फिलहाल गठबंधन का क्या स्वरूप होगा या भविष्य के गर्भ में है'-जीतन राम मांझी, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री

जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम

'हमारी पार्टी बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और हम वहां पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. गठबंधन या सीटों को लेकर जल्द ही अंतिम फैसला ले लिया जाएगा'-महेश्वर हजारी, जदयू नेता और पूर्व मंत्री

महेश्वर हजारी, जदयू नेता

'हम भारी मतों के अंतर से बंगाल में चुनाव जीतेंगे और ममता बनर्जी को हार का मुंह देखना पड़ेगा. गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला शीर्ष नेताओं को लेना है'-प्रमोद कुमार, बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता

प्रमोद कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

बीजेपी-जेडीयू दिल्ली में साथ लड़े थे चुनाव
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू के बीच गठबंधन था. लेकिन पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा और जदयू के बीच गठबंधन होगा या दोनों दल अलग-अलग लड़ेंगे, इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. हम पार्टी भी दोराहे पर खड़ी दिख रही है.

देखिए रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान कराए जाने की घोषण की है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं. पहले चरण के लिए नामांकन दो मार्च से शुरू हो जाएगा. आठवें और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. वहीं, दो मई को एक साथ सभी राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Last Updated : Mar 2, 2021, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details