पटना:बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव(Election on 24 Seats of Legislative Council) होना हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए विधान परिषद चुनाव गले की फांस बन गया है. एनडीए में शामिल सभी दल समान हिस्सेदारी को लेकर दावा कर रहे हैं. जेडीयू जहां 50-50 के फार्मूले पर अड़ी है. वहीं, मुकेश सहनी की पार्टी ने 4 सीटों पर दावा ठोक रखा है. जीतनराम मांझी और पशुपति पारस की पार्टी ने दो-दो सीटों के लिए आस लगा रखी है.
ये भी पढ़ें-संजय जायसवाल का बड़ा बयान, 'बिहार MLC चुनाव को लेकर NDA में बनी सहमति, भूपेंद्र यादव करेंगे घोषणा'
''हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कह दिया है कि हम दो सीटों गया और सीतामढ़ी पर चुनाव लड़ेंगे. नीतीश कुमार मे वादा करते हुए कहा था कि आप गठबंधन में हैं और दो सीटें देने का मैं वादा करता हूं. हम पार्टी 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करना चाहती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 सीटों के लिए आश्वासन दिया है और हर हाल में हमारी मांग पूरी होगी.''-विजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता, हम पार्टी
''राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एमएलसी के दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एक सीट हाजीपुर से है जहां से पशुपति पारस सांसद भी हैं और दूसरी सीट हमारी पहले से जीती हुई सीट पर चुनाव लड़ेंगे. हम 2 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हाजीपुर के अलावा एक और सीट की मांग हमने रखी है. हमें उम्मीद है कि एनडीए के नेता हमारी मांग को तवज्जो देंगे.''-ललन चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी
हमारी पार्टी की एनडीए से अपेक्षा थी कि कोई सकारात्मक पहल होगी, लेकिन बीजेपी की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई, इसलिए मुकेश सहनी ने सारे पदाधिकारियों और सारे कार्यकर्ताओं से बातचीत की. कार्यकर्ताओं की सलाह है कि 24 सीटों पर वीआईपी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. एनडीए के शीर्ष नेता हमारी पार्टी को तवज्जो नहीं दे रहे हैं. चुनाव को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. ऐसी स्थिति में हम सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने की तैयारी कर रहे हैं.''-देव ज्योति, राष्ट्रीय प्रवक्ता, वीआईपी पार्टी