पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए के अंदर घमासान मचा हुआ है. वहीं, जीतन राम मांझी की एंट्री से बीजेपी और जेडीयू की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. मांझी के नेतृत्व वाली पार्टी हम ने आरा विधानसभा सीट पर दावा किया है. जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने तेवर तल्ख कर लिए हैं.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरा सीट पर दावा ठोका है, लेकिन आरा सीट पर पारंपरिक तौर से बीजेपी लंबे समय से जीतती आ रही है. इस बार बीजेपी पार्टी प्रवक्ता संजय टाइगर को आरा से चुनावी मैदान में उतारना चाहती है. वहीं, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की भी यही इच्छा है, लेकिन हम के दावे से बीजेपी नेता नाराज हैं. उसी का नतीजा है कि केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.