बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी आवास में बड़े भाई तेज प्रताप की Entry के बाद तेजस्वी करेंगे Exit! पोलो रोड का करने वाले हैं रुख? - तेजस्वी और तेजप्रताप में तल्खी

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) के 10 सर्कुलर आवास में वापसी के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जल्द ही पोलो रोड स्थित अपने सरकारी बंगले में शिफ्ट होने की चर्चा शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि तेजस्वी बड़े भाई की ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी से नाराज हैं. ऐसे में अगर दोनों भाई एक ही जगह पर होंगे तो रिश्तों में खटास और न बढ़ जाए, इसलिए तेजस्वी अलग बंगले में शिफ्ट होने की योजना में जुट गए हैं. पढ़ें खास रिपोर्ट...

पोलो रोड आवास में शिफ्ट होंगे तेजस्वी
पोलो रोड आवास में शिफ्ट होंगे तेजस्वी

By

Published : Apr 28, 2022, 8:33 PM IST

पटना:कभी खुद को कृष्ण और छोटे भाई को अर्जुन कहने वाले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव की राजनैतिक गतिविधियों से लालू परिवार समेत पूरे आरजेडी में हलचल मची हुई है. पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के करीबियों पर हमले, फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं के साथ मारपीट और अचानक मंगलवार की रात अपनी मां और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) के 10 सर्कुलर रोड वाले आवास में शिफ्ट करना उनकी सोची समझी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं, बड़े भाई की 'घर वापसी' ने छोटे भाई को असहज कर दिया है. ऐसे में चर्चा शुरू हो गई है कि तेजस्वी आगे आने वाले दिनों में अपने सरकारी आवास में शिफ्ट कर जाएं. उनको नेता प्रतिपक्ष के नाते पोलो रोड में आवास मिला हुआ है. हालांकि वो इस आवास में कभी रहने नहीं गए हैं.

ये भी पढ़ें: तो क्या भाई तेजस्वी के साथ दूरियां मिटाने के लिए मां राबड़ी के बंगले में शिफ्ट हुए तेजप्रताप!

पोलो रोड आवास में शिफ्ट होंगे तेजस्वी:एक ओर जहां तेजप्रताप यादव अपना बंगला छोड़कर मां राबड़ी देवी के साथ रहने के लिए 10 सर्कुलर रोड आ गये हैं, वहीं तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री के साथ पोलो रोड स्थित अपने सरकारी बंगले में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि तेजस्वी को इस बात की आशंका सता रही है कि तेजप्रताप कभी भी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार सिंह और उनके सलाहकार संजय यादव निशाने पर ले सकते हैं. ऐसे में वहां रहने से वह खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. लिहाजा वे अपने सरकारी आवास में शिफ्ट कर सकते हैं.

लालू यादव के पटना आने का इंतजार:कहा जा रहा है कि तेजस्वी ने पालो रोड स्थित अपने सरकारी बंगले में शिफ्ट करने का फैसला ले लिया है. उन्हें बस पिता लालू प्रसाद यादव के पटना आने का इंतजार है. हालांकि पूरा परिवार तेजस्वी को मनाने में लगा हुआ है. माना जा रहा है कि लालू और राबड़ी नहीं चाहते हैं कि बेटा और बहू घर छोड़कर जाए. वहीं, तेजप्रताप के 10 सर्कुलर आवास लौटने के बाद घर का माहौल बदल गया है. वह भले ही अपने पुराने कमरे में आकर रह रहे हैं लेकिन फिलहाल मां राबड़ी के अलावा उनकी किसी सदस्य से बहुत अधिक बातचीत नहीं हो रही है.

तेजस्वी और तेजप्रताप में तल्खी: राजनीतिक विश्लेषक कौशलेंद्र प्रियदर्शी कहते हैं कि दोनों भाईयों में तल्खी कोई नई बात नहीं है. हां ये जरूर है कि इस बार दोनों भाईयों के रिश्ते में दरार देखा गया है. तेजप्रताप खुद को दरकिनार किए जाने के बाद आरजेडी की पॉलिटिक्स के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. वे कहते हैं कि तेजप्रताप एक पल में रूठते हैं तो दूसरे पल मान भी जाते हैं. कुछ दिन पहले वो अपने आवास में गए थे, अब फिर वापस अपनी मां के आवास में चले आए हैं. दरअसल घर मे बड़ा भाई होने के नाते तेजप्रताप को यह लगता था कि उन्हें अहमियत दी जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पता नहीं लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप को इस काबिल माना या नहीं माना लेकिन जब से तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाया गया, उसके बाद से ही दोनों भाइयों के बीच लगातार तल्खी देखी जा रही है. हालांकि तेजप्रताप के हालिया कदमों से आरजेडी पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

पार्टी नहीं परिवार पर असर: वहीं, वरिष्ठ पत्रकार ध्रुव कुमार कहते हैं कि इन दोनों भाईयों के बीच जो शीतयुद्ध की स्थिति है, वो कहीं न कहीं सत्ता की लड़ाई है. तेजप्रताप को ये साबित करना है कि वो भी इस परिवार के अहम हिस्सा हैं. तेजप्रताप वक्त बे वक्त ये अहसास कराते रहते हैं कि उनके साथ भी लोग हैं. वे कहते हैं कि जब तेजस्वी डिप्टी सीएम बने थे तब ये भी स्वास्थ्य मंत्री बने थे. हालांकि शुरू में तो मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने की भी बात थी. तेजप्रताप का अपनी मां के साथ जाना ये दिखा रहा है कि वो परिवार का सपोर्ट लेना चाहते हैं. हालांकि इस पूरे प्रकरण से पार्टी के वर्कर्स में कहीं न कहीं भ्रम की स्थिति है. मुझे लगता है परिवार पर इसका असर नहीं पड़ेगा लेकिन हां परिवार में कुछ खटास आ सकती है.

लालू परिवार में कलह:उधर, लालू परिवार में घमासान पर जेडीयू ने तीखा वार किया है. प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि दोनों भाईयों के बीच एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी हुई. तेजप्रताप यादव को इसकी भनक मिली कि उनके खिलाफ साजिश 10 सर्कुलर रोड से रची जा रही है तो वह सर्कुलर रोड में ही शिफ्ट हो गए. अब तेजस्वी अपने आवास में शिफ्ट हो रहे हैं. यह लोग एक-दूसरे के पास हैं और एक दूसरे से दूर भागते भी नजर आ रहे हैं. राज्य की जनता इस पारिवारिक ड्रामा को अच्छे तरीके से देखती और जानती है. आपको बता दें कि 10 सर्कुलर रोड से तेजस्वी यादव के आवास 1 पोलो रोड की दूरी महज 1 किलोमीटर की होगी. सितंबर 2019 में तेजस्वी को ये बंगला अलॉट किया गया था. इस बंगले में आने से पहले वो 5, देशरत्न मार्ग में रहते थे. बता दें कि इसी बंगले में पहले बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी रहते थे.

ये भी पढ़ें-अपना सरकारी घर छोड़ अचानक राबड़ी आवास में शिफ्ट हुए तेज प्रताप.. जानें क्यों हुआ ऐसा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details