बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूपी में बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन पर पेंच, RCP कम पर भी राजी लेकिन ललन की 50 प्लस पर दावेदारी! - JDU President Lalan Singh

उत्तर प्रदेश चुनाव में जहां बीजेपी ने अपना दल और निषाद पार्टी से तालमेल की घोषणा कर दी है तो वहीं जेडीयू के साथ अभी तक सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. यूपी में बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन (Alliance Between BJP and JDU in UP) को लेकर पार्टी के अंदर ही अंतर्विरोध भी दिखने लगा है. ललन सिंह ने दिल्ली में बैठक कर 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. जबकि आरसीपी सिंह अभी भी तालमेल को लेकर आशान्वित हैं.

यूपी में बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन पर पेंच
यूपी में बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन पर पेंच

By

Published : Jan 20, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 4:57 PM IST

पटना:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर जेडीयू दो खेमें में बंटता हुआ दिखाई देने लगा है. जहां केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) चाहते हैं कि कुछ ही सीटों परयूपी में बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन(Alliance Between BJP and JDU in UP) तय हो जाए, वहीं जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) चाहते हैं कि पार्टी वहां 50 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़े. जिस वजह से दोनों नेताओं के बीच अंतर्विरोध साफ दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: UP में गठबंधन बना प्रतिष्ठा का सवाल, आखिर अपने 'क्रेडिट' पर BJP की झोली से JDU को कितनी सीट दिला पाएंगे RCP?

वैसे राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी केसी त्यागी शुरू से 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कहते रहे हैं. फिर हाल में बीजेपी को चेतावनी देते हुए 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का उन्होंने ऐलान कर दिया और ललन सिंह दिल्ली में बैठक कर 51 सीटों पर नाम तय करने की बात कह रहे हैं. ऐसे पार्टी ने आरसीपी सिंह को ही बीजेपी से तालमेल की जिम्मेवारी दी थी. आरसीपी अभी भी कह रहे हैं कि बीजेपी के साथ बातचीत चल रही है, तालमेल हो जाएगा.

इधर यूपी में बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन नहीं होने पर राष्ट्रीय जनता दल ने तंज कसा है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि बीजेपी ने जेडीयू को कोई भाव नहीं दिया है. इसलिए जेडीयू के नेता तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. वैसे बिहार की तीन नंबर की पार्टी को उत्तर प्रदेश में बीजेपी क्यों भाव देगी.

"बीजेपी के सामने जेडीयू के नेता कटोरा लेकर कुछ सीट मांग रहे थे. उनके नेता खूब दावे कर रहे थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया है. वैसे भी बिहार की तीन नंबर की पार्टी को उत्तर प्रदेश में बीजेपी क्यों भाव देगी"- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022 : बिहार में गठबंधन लेकिन अन्य राज्यों में बीजेपी को सहयोगियों से परहेज क्यों?

उधर, जेडीयू नेताओं ने फिलहाल इस मामले में चुप्पी साध ली है. नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी बात रख दी है. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी अपना पक्ष रख दिया है. ऐसे में अब जो भी कुछ फैसला होगा, जल्द ही आप लोगों के सामने होगा. जबकि बीजेपी का कहना है कि यह सब कुछ केंद्रीय नेतृत्व को ही तय करना है.

वहीं, उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपना दल और निषाद पार्टी से समझौता कर लिया है और इसको लेकर औपचारिक ऐलान भी कर दिया है. जो खबर आ रही है उसके मुताबिक 403 विधानसभा सीटों का बंटवारा हो गया है. ऐसे में यदि जेडीयू कुछ सीट मिलती भी है तो वह बीजेपी अपने कोटे से ही देगी लेकिन जेडीयू की जितनी डिमांड है, वह संभव नहीं दिख रहा है. इसलिए जो चर्चा है, उसमें अगर 3 से 5 सीट भी जेडीयू को मिल जाए यह पार्टी के साथ-साथ आरसीपी सिंह के लिए भी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 20, 2022, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details