पटना:केंद्र के कोरोना पैकेज पर बिहार में सियासत तेज है. प्रदेश में एनडीए सरकार के होने से बिहारवासियों की अपेक्षाएं काफी बढ़ी हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी डबल इंजन की सरकार को लगातार घेर रहे हैं. इस बीच जेडीयू भी सहयोगी दल से नाराज नजर आ रहा है. उद्योग मंत्री और जेडीयू नेता श्याम रजक ने भी मोदी सरकार को घेरा है.
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि केंद्र सरकार पैकेज में बिहार की हिस्सेदारी तय करे. इसके अलावा उद्योग मंत्री का कहना है कि बैंकों के रवैया में सुधार किया जाना चाहिए. साथ ही जो उद्योगपति बाहर से आए हैं उन्हें प्राथमिकता के तौर पर बिहार भेजा जाए.
बीजेपी की अलग राय
वहीं, केंद्र से मिले पैकेज पर भाजपा सांसद और बिहार प्रदेश के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि सरकार बिहार को हिस्सेदारी से अधिक मदद कर रही है. बिहार को 86 हजार करोड़ का मदद मिल रहा है. महाराष्ट्र जैसे राज्य से भी बिहार को 30,000 करोड़ का ज्यादा आर्थिक मदद दिया जा रहा है.
संजय जायसवाल, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष स्पेशल स्टेटस की मांग तेज
बता दें कि बिहार में स्पेशल पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा को लेकर सियासत लंबे समय से हो रही है. विशेष राज्य को लेकर भी बिहार में खूब सियासत हुई थी. लेकिन अब कोरोना काल में पैकेज को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है. एनडीए के नेता आमने-सामने नजर आ रहे हैं.