पटना:दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को 1कर्मी समेत 16 नए कोरोना पॉजटिव मिले हैं. जबकि, 189 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 167 लोगों को रैपिड एंटीजन कीट और 22 आरटीपीसीआर कीट से जांच किया गया है. वहीं, कोरोना संक्रमित लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया.
यह भी पढ़ें:भागलपुर: अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस तो शव को 'जुगाड़ गाड़ी' से परिजन ले गए घर
189 लोगों का कोरोना जांच, 16 मिले कोरोना पॉजिटिव
दानापुर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. राम भवन सिंह ने बताया कि मंगलवार को 189 लोगों का कोरोना जांच किया गया है. जिसमें एक कर्मी समेत 16 लोगों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया.
डॉ. रामभुवन सिंह ने बताया कि 279 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका दिया गया है. जिसमें 29 पेंशनर्स लोगों को टीका दिया गया.