बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CII की बैठक में प्रेम कुमार समेत शामिल हुए कृषि एक्सपर्ट, सस्ते दामों पर हाइब्रीड बीज की मांग

सीआईआई ने बैठक कर किसानों को फल और सब्जी में समर्थन मूल्य देने की बात कही है. इसके साथ ही किसानों को हाइब्रिड बीज सस्ते दामों पर कैसे मिले इसको लेकर चर्चा हुई.

प्रेम कुमार
प्रेम कुमार

By

Published : May 22, 2020, 8:05 PM IST

पटना : बिहार के किसानों को हाइब्रिड बीज मिले, जिससे पैदावार मे बढ़ोतरी हो और पैदावार अच्छी हो. इसको लेकर कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और भारत सरकार के कृषि एक्सपर्ट के साथ-साथ प्रदेश के कई एक्सपर्ट और किसानों ने हिस्सा लिया.

प्रदेश में उच्च स्तर का खाद्यान्न पैदा हो, इस मुद्दे को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की गई. अन्न की क्वॉलिटी को लेकर क्या कुछ समस्या आ रही है. इसके समाधान पर भी चर्चा की गई. बैठक में हाइब्रिड बीज का दाम अधिक होने के कारण छोटे किसानी इसे नहीं खरीद पाते. हाइब्रिड बीज का दाम कम होगा, तभी छोटे किसानी से खरीद पाएंगे. इस बाबत सरकार से बात की गई है. इस बैठक में किसानों को सब्सिडी देने की और छोटे किसानों को ज्यादा लाभ मिले, इसपर भी बात की गई है.

पटना से प्रणव की रिपोर्ट

एग्रो रिलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर का मिले लाभ- सीआईआई अध्यक्ष
सीआईआई के अध्यक्ष विनोद खेरिया ने बताया कि इन मुद्दों पर बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार सरकार पहले से ही किसानों को बीज खरीद पर सब्सिडी दे रही है. हाइब्रिड फसल को बढ़ाना है, तो नए-नए स्टार्टअप करने होंगे. जिससे कंपटीशन हो और किसानों को बेहतर बीज मिल सके. जिससे बिहार और भारत को बेहतर फसल मिले. विनोद खेरिया ने कहा कि सीआईआई ने कृषि मंत्री से अनुरोध किया कि खाद्यान्न का समर्थन मूल्य सरकार ने निश्चित कर दिया है. एग्रो रिलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भारत सरकार ने जो पैकेज दिया है. इसका लाभ बिहार को मिल सके और बिहार के किसान बेहतर फसल उपजा सकें.

विनोद खेरिया, अध्यक्ष, सीआईआई

फल और सब्जी का तय हो समर्थन मूल्य-खेरिया
बिहार भारत का चौथा प्रदेश है, जो सबसे अधिक सब्जी उत्पादन करता है और फल उत्पादन में आठवें नंबर पर है. ऐसे में फल और सब्जी का भी समर्थन मूल्य तय होना चाहिए. इस पर मंत्री ने कहा इस बात पर विचार किया जाएगा और फिलहाल किसानों को बेहतर तरीके से पैदावार हो सके इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग और कार्यशाला का आयोजना करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details