पटना:प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. दूसरी ओर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. जिसके बाद बिहार में प्रतिदिन हजार की संख्या में प्रवासी वापस लौट रहे हैं. वहीं, समय से ट्रेनों के परिचालन नहीं होने के कारण प्रवासी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्टेशन पर प्रवासी मजदूर हो रहे बेहाल, यात्रियों ने रेलवे की व्यवस्था पर जताया रोष
दानापुर स्टेशन पर लगातार श्रमिकों का आवागमन जारी है. वहीं, स्पेशल ट्रेनों से भीषण गर्मी में बिहार वापस आ रहे श्रमिक सरकार और रेलवे प्रशासन पर खाने-पीने और अन्य व्यवस्थाओं पर घोर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि बस किसी तरह ट्रेनों से यात्रियों को घर भेजा जा रहा है.
दानापुर रेलवे स्टेशन पर लगातार श्रमिकों का आवागमन जारी है. वहीं, स्पेशल ट्रेनों से भीषण गर्मी में बिहार वापस आ रहे श्रमिक सरकार और रेलवे प्रशासन पर खाने-पीने और अन्य व्यवस्थाओं पर घोर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि बस किसी तरह ट्रेनों से यात्रियों को घर भेजा जा रहा है.
'किसी तरह पहुंचना है घर'
आज लौटे प्रवासी मजदूरों ने बताया कि किसी तरह रास्ते भर थोड़ा-बहुत खाना खरीदते हुए आ रहे हैं. अब बस किसी तरह अपने घर पहुंचना है. साथ ही यात्रियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रेन में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई. वहीं, ट्रेन काफी लेट भी रही.