पटनाः हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य के पटना विश्वविद्यालय समेत अन्य विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेज के हॉस्टलों की दयनीय हालत के लिए राज्य सरकार से जवाबतलब किया हैं.
पटनाः कॉलेज के हॉस्टलों की खराब हालत के लिए HC ने सरकार की मांगा जवाब - patna high court Chief Justice
पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहे थे. कोर्ट को बताया गया कि इन कॉलेज हॉस्टलों में रहने वालों छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं.
पटना हाईकोर्ट
चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहे थे. कोर्ट को बताया गया कि इन कॉलेज हॉस्टलों में रहने वालों छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं.
बुनियादी सुविधा भी नदारद
छात्रों को हॉस्टलों में बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मामलें में अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद की जायेगी.