पटना: बिहार में संक्रमण के दर को कम करने के लिए बिहार सरकार ने लॉकडाउनकी अवधि को 1 जून तक बढ़ा दिया है. ऐसे में पिछले महीने से लागू लॉकडाउन के कारण गाड़ी मैकेनिकों का हाल-बेहाल हैं. इनके लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी कठिन हो रहा है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय: गाड़ी का किराया मांगने को लेकर विवाद, 5 लोग घायल
एक भी गाड़ी मरम्मत के लिए आये तो किस्मत
मैकेनिकों का कहना है कि आज के हालात में एक गाड़ी भी अगर रिपेयर के लिए दुकान पर आ जाती है तो वे उसे अपनी किस्मत मानते हैं. पटना के एग्जीबिशन रोड पर पिछले कई वर्षों से गाड़ियों काे रिपेयर कर रहे संतोष कुमार कहते हैं आज की स्थिति में वह तय समय पर अपनी दुकान तो जरूर खोलते हैं लेकिन बमुश्किल से एक दो गाड़ियां ही आती है. इससे उनका घर-परिवार बड़ी मुश्किल से चल रहा है.