पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय स्थित डाकघर में सभी तरह के कामकाज पिछले 3 दिनों से ठप हो गए हैं. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पर रहा है. साथ ही डाकघर में सभी तरह के जमा और निकासी के अलावा चिट्ठी डिलीवरी एवं अन्य तरह के विभागीय कार्य ठप पड़ गए हैं.
पढ़ें-Patna News: मानसून की पहली बारिश में पानी-पानी हुआ मसौढ़ी, सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन
तकनीकी गड़बड़ी ठप हुआ काम: डाकघर में काम बंद रहने से खाता धारियों समेत सभी ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई है. तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई है. विभागीय कर्मचारियों को अपने आने वाले ग्राहकों और खाता धारियों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है. डाकघर से चिट्ठी भेजने और आए हुए पत्र के वितरण कार्य आ रही समस्या की वजह से लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
लोगों का भड़का गुस्सा: पोस्टमास्टर ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है और लगातार उनके संपर्क में हैं. हालांकि तकनीकी एक्सपर्ट के नहीं आने से डाकघर का सिस्टम बंद पड़ा है. डाकघर अभिकर्ता ने बताया कि पैसा जमा करने आए आए लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है. जरूरतमंद लोग काफी परेशान हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों से कंप्यूटिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई है, जिससे कामकाज फिलहाल बंद है. कंप्यूटर टेक्नीशियन को बुलाया गया है सुधार होने की संभावना है.
"तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सभी काम ठप परा है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है और लगातार उनके संपर्क में रह कर इसे ठीक करने की कोशिश की जा रहा है. हालांकि तकनीकी एक्सपर्ट के नहीं आने से डाकघर का सिस्टम बंद पड़ा है."-सुभाष सिंह, पोस्ट मास्टर, मसौढ़ी