पटना: बाहुबली आनंद मोहन जी कृष्णेया हत्याकांड में 16 साल तक जेल में रहने के बाद 27 अप्रैल को रिहा हुए हैं. आनन्द मोहन की रिहाई पर सियासत भी खूब हो रही है लेकिन रिहाई के बाद आनंद मोहन लगातार जिलों में घूम रहे हैं और नवंबर में पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली की घोषणा की है.
पढ़ें- Anand Mohan पर भड़के BJP प्रवक्ता, बोले-'कुछ लोगों को गाली देने के लिए निकाला गया है'
आनंद मोहन के निशाने पर बीजेपी: रैली में 10 लाख लोगों के जुटान का दावा किया जा रहा है. आनंद मोहन बीजेपी के शीर्ष नेताओं पर सीधा हमला कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी चुप्पी साधे हुए है. दरअसल आनंद मोहन जेल से निकलने के बाद सुपौल, सहरसा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी सहित कई जिलों का दौरा कर चुके हैं और लगातार कार्यक्रमों में बीजेपी नेताओं पर निशाना साध रहे हैं.
बैकफुट पर बीजेपी!: आनंद मोहन के तेवर को देखते हुए बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है. शुरुआत में सुशील मोदी ने जरूर आनंद मोहन की रिहाई पर सवाल खड़ा किया था लेकिन उसके बाद से पार्टी ने चुप्पी साधे रखा है. बीजेपी के खिलाफ आनंद मोहन एक के बाद एक बयान दे रहे हैं. वहीं आनंद मोहन को लेकर जहां बीजेपी सधी हुई प्रतिक्रिया दे रही है वहीं आरजेडी और जेडीयू हमला करने का एक मौका भी हाथ से निकलने देना नहीं चाहती है.
"उनको रैली करना है करें बीजेपी डरने वाली नहीं है. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हमारे नेता नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. देश की जनता नरेंद्र मोदी को चाहती है. नीतीश कुमार ने आनंद मोहन को बीजेपी पर हमला करने की शर्त पर ही रिहाई दी है. जेल मैनुअल में संशोधन किया है तो आनंद मोहन अपना काम कर रहे हैं. लेकिन 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी और अपराधियों के साथ माफिया को मिट्टी में मिला दिया जाएगा योगी मॉडल यहां चलेगा."- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता
गदगद है महागठबंधन: आनंद मोहन जेल से रिहा होने के बाद जिस प्रकार से मुहिम चला रहे हैं उससे महागठबंधन के नेता गदगद दिख रहे हैं. राजपूत समाज से आने वाले जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह आनंद मोहन के तेवर पर कह रहे हैं कि अभी उनके बयानों पर हम कुछ नहीं बोलेंगे.
"जब बिहार घूम लेंगे उसके बाद अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे. तब उस पर प्रतिक्रिया देंगे. लेकिन आनंद मोहन जिस ढंग से बोल रहे हैं साफ दिख रहा है बीजेपी एंटी उनकी भूमिका होगी. ऐसे में जो एकजुटता की बात हो रही है उसमें मदद ही उनसे मिलेगी."-वशिष्ठ नारायण सिंह, वरिष्ठ नेता, जदयू