पटना: सूबे में महिलाओं की शिकायत को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने समाज कल्याण विभाग की तरफ से महिला आयोग का गठन किया. ताकि पीड़ित महिलाओं की शिकायतों का निपटारा किया जा सके, उन्हें न्याय मिले. लेकिन राज्य महिला आयोग की कमेटी भंग हो जाने के कारण अब शिकायतों का अंबार लग रहा है. महिला हेल्पलाइन नंबर से हर दिन 400 से 500 शिकायतें दर्ज हो रही है.
पटना: महिला हेल्पलाइन नंबर कार्यालय में लग रहा शिकायतों का अंबार, नहीं हो पा रहा निपटारा - patna
राज्य महिला आयोग की कमेटी भंग हो जाने के कारण अब पीड़ित महिला हेल्पलाइन नंबर से शिकायत दर्ज करवा रही है. महिला हेल्पलाइन नंबर से हर दिन 400 से 500 शिकायतें दर्ज हो रही है.
बता दें कि राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के साथ सदस्य भी नियुक्त होते हैं. इनका पूरा कार्यकाल 3 साल का होता है. अध्यक्ष के साथ सदस्यों का कार्यकाल 31 अक्टूबर को समाप्त हो गया. अब पीड़ित महिलाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में पीड़ित महिला अब महिला हेल्पलाइन नंबर कार्यालय का दरवाजा खटखटा रही हैं. ताकि उन्हें न्याय मिल सके.
लग रहा शिकायतों का अंबार
महिला हेल्पलाइन नंबर के अधिकारी या सदस्यों की माने तो पहले की अपेक्षा अब यहां पर शिकायतों की लिस्ट लंबी हो गयी है. हर दिन 400 से 500 शिकायत दर्ज हो रही है. पीड़ित महिला ऑनलाइन या महिला हेल्पलाइन नंबर पर लगातार अपनी शिकायत दर्ज करवा रही है. महिलाएं खुद कार्यालय पहुंचकर भी शिकायत दर्ज करवा रही है. वहीं इस बाबत संबंधित अधिकारी ने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया. लेकिन उन्होंने बताया कि जबसे महिला आयोग भंग हुआ है तब से महिला हेल्पलाइन नंबर पर लगातार पीड़ित महिलाओं की शिकायतों का अंबार लगना शुरू हो गया है. अब देखने वाली बात होगी कि सरकार महिला आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कब तक करता है.