पटना:सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार में कई आंगनवाड़ी से जुड़ी शिकायतें(Complaint related to Anganwadi In Janata Darbar ) पहुंची. आंगनवाड़ी केंद्रों में गड़बड़ी को लेकर सीएम को गुस्सा आ गया और तुरंत समाज कल्याण विभाग को फोन लगाया. सीएम ने कहा कि यह क्या हो रहा है? एक ही जगह से दो-दो मामला आया है. इसको तुरंत देखिए और हमें जानकारी दीजिए.
पढ़ें- CM नीतीश के दरबार में फूट-फूटकर रो पड़ा लाचार पिता, कहा- 'मेरी बेटी को मार डाला.. इंसाफ दिलाईये'
जनता दरबार में आंगनवाड़ी से संबंधित शिकायत: सीतामढ़ी से आए युवक ने सीएम को बताया कि मेरे गांव में आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना नहीं हुई है जिसके कारण बच्चों को परेशानी हो रही है. इसके बाद सीएम ने समाज कल्याण विभाग को फोन घूमाया. सीएम ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि सीतामढ़ी से दो मामले आए हैं. सर्वे के बाद भी आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना नहीं हुई.
"एक तो आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना नहीं होने का मामला है. दूसरा आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका के चयन में अनियमितता बरती गई है. दो इश्यू है. केंद्र की स्थापना क्यों नहीं हुई? काफी दिन पहले ही आंगनवाड़ी केंद्र के मामले को हम बढ़ाए थे. इसको देखिए सर्वे हो गया है."-नीतीश कुमार, सीएम बिहार