पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) एक बार फिर लोगों की समस्याओं का समाधान जनता दरबार में कर रहे हैं. पटना में जनता दरबार (Janta Darbar) में शिकायतें लेकर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं जनता दरबार के बाहर भी आज बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे हैं. राजधानी पटना के बिहटा इलाके का युवक फरियादी भीम वर्मा अपनी जमीन पर अवैध कब्जे और परिवार के सदस्य को बंधक बनाने की शिकायत लेकर पहुंचे. युवक फरियादी ने यह आरोप लालू यादव के साले सुभाष यादव पर लगाया है. इनके ऊपर पुलिस एफआईआर लिखने से मना कर रही है. ऐसे में युवक फरियादी मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचा है.
यह भी पढ़ें -जनता दरबार में CM नीतीश ने सुनी 132 लोगों की फरियाद, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
लालू के साले पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप: जनता दरबार के बाहर अलग-अलग समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे हैं. पटना के बिहटा से भीम वर्मा लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव पर जमीन का रजिस्ट्री कराने और पैसा नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं. भीम का कहना है कि, 'लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष प्रसाद यादव ने जमीन की रजिस्ट्री कराई थी. पहले उन्होंने 60 लाख 50 हजार रुपए दे दिया लेकिन मेरी मां और परिवार के सदस्य को बंधक बनाकर फिर से राशि वापस करने के लिए कहा हम लोगों ने राशि वापस कर दिया. लेकिन सुभाष यादव ने जमीन नहीं लौटाई.'
थाना प्राथमिकी दर्ज करने से कर रही इंकार: युवक फरियादी भीम वर्मा ने कहा कि इस मामले में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव से शिकायत कर चुके हैं. तेजप्रताप यादव ने थाने में प्राथमिकी कराने को कहा लेकिन थाना प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर रहा है. भीम का कहना है कि सुभाष यादव का ऑडियो भी हमारे पास है और अब मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे हैं. पिछले साल जुलाई में ही जनता दरबार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन अब तक बुलावा नहीं आया है और इसीलिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे हैं.
बात दें कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार में लालू परिवार से संबंधित मामला भी लोग लेकर पहुंच रहे हैं और खासकर जमीन से जुड़ा हुआ मामला. जिसके लिए लालू परिवार चर्चा में बना रहता है. भीम वर्मा गुजरात में काम करते हैं लेकिन अपनी जमीन के लिए अब मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे हैं. क्योंकि सुभाष यादव पैसा लेने के बाद भी जमीन वापस नहीं कर रहा है.