पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar )जनता दरबार( Janta Darbar ) में लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. अक्टूबर महीने के दूसरे सोमवार को मुख्यमंत्री शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण और अन्य विभागों की शिकायत सुन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं.
इधरस नवादा से आये एक शिक्षक ने सीएम नीतीश से पूर्व मंत्री और रेप कांड में जेल में बंद आरजेडी नेता राजवल्लभ यादव के दामाद की शिकायत की. शख्स ने सीएम नीतीश से कहा कि हम नवादा में पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव के दामाद मुकेश जी के निजी कॉलेज में प्राचार्य के पद पर ज्वाइन किए थे. उस कॉलेज में कई तरह की गड़बड़ी है.
ये भी पढ़ें- 'सर... आपके चरणों में 70 कर्मचारियों का भविष्य रख रहा हूं', सुनते ही CM नीतीश बोले- ...अरे का हुआ?
उसने सीएम नीतीश अधिकारियों की शिकायत करते हुए कहा कि हमने इस संबंध में कई जगह लिखा है, बावजूद इसके कार्रवाई नहीं होती है. उसने कहा कि सबसे बड़ी समस्या वेतन का है. हमलोगों को वेतन नहीं दिया जा रहा. इस पर मुख्यमंत्री ने पूछा कि निजी कॉलेज है? तब उसने कहा कि हां, निजी कॉलेज है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसे शिक्षा विभाग के पास भेज दिया.
ये भी पढ़ें- 'महोदय! सबसे पहले आपके चरणों में प्रणाम करता हूं'...नीतीश बोले- ठीक है चलिए...चलिए
बता दें कि अक्टूबर महीने के द्वितीय सोमवार के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार आज मुख्यमंत्री स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी कला संस्कृति, वित्त, श्रम संसाधन व अन्य विभाग जुड़े मामले सुने रहे हैं. इसके लिए पहले से ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.