पटना:मुख्यमंत्री के जनता दरबार (Janta Darbar in Patna) के बाहर पटना के राजा बाजार शास्त्री नगर इलाके की एक महिला गुंडे और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाने पहुंची. महिला नूरजहां का आरोप है कि उसके बेटे के साथ मुहल्ले के ही गुंडे और दबंगों ने जमकर मारपीट की है. बेटे पर रॉड और डंडों से हमला किया गया था. उसके कारण बेटे की स्थिति गंभीर है. 5 दिनों से पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. नूरजहां रोते हुए कहती हैं थाने में एफआईआर दर्ज कराया, मारपीट का वीडियो क्लिप भी दिया लेकिन घटना को 6 दिन हो गए हैं फिर भी कोई कार्रवाई पुलिस (Complaint of Shastri Nagar Police in Janta Darbar ) ने नहीं की.
गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: जनता दरबार के बाहर पहुंची इस महिला ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. फिर भी बेटे के लिए इंसाफ मांगने सीएम के दरबार में पहुंची है. नूरजहां ने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए. मेरे बेटे को जिनलोगों ने मारा है उसके खिलाफ कार्रवाई हो. मेरे बेटे को इतना मारा गया है कि उसे ब्रेन हेमरेज हो गया है और पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. मेरे मोहल्ले के दबंग गुंडे हैं जिनका नाम सानू खां, आरिस खां, आमिर खां और सन्नी खां है. गुंडों ने मेरे बेटे और मुझे दोनों को मारा है. जिसका वीडियो क्लिप मैंने थाना प्रभारी को दिया लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. वीडियो क्लिप देखने के बावजूद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, ना ही गिरफ्तारी ही हुई है. मैं मांग करती हूं कि गुंडों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. घटना को लेकर 6 दिन होने जा रहा है.
"मेरा बेटा लैपटॉप बनवाने के लिए एक्जीविशन रोड जा रहा था. उसी दौरान दूसरी तरफ से सन्नी खां आ रहा था. सन्नी खां ने कहा मुझे क्यों देखा. मेरे बेटे ने कहा कि रास्ता बिना देखे कैसे चलेंगे. उसी के बाद सारे गुंडे आकर मेरे बेटे के ऊपर रॉड और डंडों से हमला कर दिया. जिसके कारण बेटे को ब्रेन में चोट आई है. शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. 307 भी लगा है लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है."- नूरजहां, फरियादी
पुलिस पर आरोपियों से मिली भगत का आरोप:रोते हुए महिला ने कहा किहमें लगता है कि थाने को पैसा देकर केस बंद करवा दिया गया है. एक साल पहले भी मेरे छोटे बेटे को मारा था. कोई विवाद नहीं है बस गुंडे अपना मन मर्जी चलाना चाहते हैं. दबंगों का कहना है कि जो हम बोले सब वही सुने और करें. उनके खिलाफ जो जाता है उनके साथ इसी तरह से मारपीट की जाती है. सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि मोहल्ले में सबके साथ दबंगों द्वारा गुंडई की जाती है. लोग भी डरते हैं. मैं तो पुलिस के पास भी गई लेकिन इंसाफ नहीं मिला. मैंने तो वीडियो क्लिप भी पुलिस को दिया लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ.
कई विभागों की सुनी जा रही शिकायतेंः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी तीसरे सोमवार को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग, परिवहन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, योजना विकास विभाग, भवन निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुन रहे हैं.