पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) का बिगुल बजने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने का दावा किया जा रहा है. लेकिन, प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं, जिसमें मतदाता सूची से लेकर परिसीमन बदलने के मामले आयोग के पास पहुंच रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में सुबह से लेकर शाम तक कई लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन देने पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव से पहले पंचायती राज मंत्री का ऐलान- 'गांवों में लगेंगे CCTV और स्ट्रीट लाइट्स'
राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में पहुंचे जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामबली सिंह यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र के पंचायत में परिसीमन बदलने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचकर उन्होंने लिखित शिकायत की. हुलासगंज प्रखंड के चिड़ी पंचायत में दो पंचायत समिति सदस्य का पद है. जहां 2001 से लेकर 2016 तक पंचायत सदस्य के अंतर्गत वार्ड नंबर 1 से लेकर 8 तक चुनाव होता रहा है. वहीं, दूसरे पंचायत सदस्य के अंतर्गत वार्ड नंबर 9 से लेकर ऊपर तक चुनाव होता रहा है.
वहीं, इस बार के पंचायत चुनाव में पहले पंचायत सदस्य समिति के लिए वार्ड नंबर 1 से लेकर 7 तक के वार्ड को रखा गया है. वहीं, दूसरे पंचायत समिति के लिए 8 से लेकर ऊपर तक के वार्डों को रखा गया है. यह बदलाव बिना किसी आधिकारिक सूचना के किया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के पास आवेदन लेकर आए हैं. इस तरह का परिसीमन बदलना किसी को लाभ पहुंचाने के अंतर्गत किया गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: 35 जिलों के 50 प्रखंडों में तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू
उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव पर भी सवाल खड़ा किया और उन्होंने कहा कि जो पहले से परिसीमन था. उसको बिना सूचना के बदल दिया गया है. ऐसे में पहले के पंचायत चुनाव जब होते थे, तो परिसीमन नहीं बदला गया और आज बदलने की नौबत क्यों आई. कहीं ना कहीं या तो पहले चुनाव गलत कराया गया या अब जो पंचायत चुनाव हो रहे हैं वो गलत हैं.
''निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर दावा तो जरूर कर रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं इस तरह के मामले से चुनाव आयोग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अगर गजट गलत है तो उसमें सुधार किया जाए. पहले से जो चुनाव होते आ रहे हैं, उसी पर चुनाव कराया जाए.''- रामबली सिंह यादव, घोसी विधायक