बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय और उनकी पत्नी सपना के खिलाफ मामला दर्ज - पटना हाईकोर्ट में सुब्रत राय के खिलाफ सुनवाई

राजधानी के फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन में सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय (Sahara Group Chief Subrata Roy) और उनकी पत्नी सपना राय के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. करीब 250 अभिकर्ताओं और जमाकर्ताओं ने शिकायत की है. पढ़ें पूरी खबर...

फुलवारीशरीफ थाने में सुब्रत रॉय के खिलाफ शिकायत
फुलवारीशरीफ थाने में सुब्रत रॉय के खिलाफ शिकायत

By

Published : Nov 4, 2022, 9:03 PM IST

पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाने में सहारा इंडिया समूह के मालिक सुब्रत राय और उनकी पत्नी सपना राय समेत कंपनी के 12 प्रबंध निदेशक पर मामला दर्ज किया गया है. सहारा में जमा राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज फुलवारी शरीफ के ढाई सौ अभिकर्ताओं और जमाकर्ताओं ने शिकायत (Complaint Filed Against Subrata Roy In Patna) की है. शिकायतकर्ताओं ने अपने पैसों की भगुतान की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें:सहारा इंडिया: बोले निवेशक- 'नहीं होता और इंतजार, दिलवा दीजिए फंसे पैसे'

पटना हाईकोर्ट में भी चल रही सुनवाई:सहारा इंडिया के विभिन्न स्कीमों में उपभोक्ताओं के पैसे फंसे हुए हैं. बिहार के लाखों पीड़ित उपभोक्ता पैसा मिलने का इंतजार कर रहे. पटना हाईकोर्ट में मामले को लेकर सुनवाई भी चल रही है. बीते 27 अप्रैल को पटना हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सहारा का पक्ष रखने वाले वरीय अधिवक्ता उमेश प्रसाद सिंह ने कोर्ट के यह बताया था कि कंपनी के ग्राहकों का पैसा वापस करने के लिए कई विकल्प तैयार किए हैं. लेकिन कोर्ट ने दलील को नामंजूर कर दिया था और सुब्रत राय को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था. सुब्रत रॉय को बीते 11 मई को हाईकोर्ट में हाजिर होने के निर्देश दिया था.

यह भी पढ़ें:VIDEO: 'सहारा श्री' के इंतजार में खड़े निवेशकों का भड़का गुस्सा, एजेंट की कर दी जमकर कुटाई

सहारा प्रमुख कोर्ट में नहीं हुए थे उपस्थित:लेकिन सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय कोर्ट में पेश नहीं हुए. जिसके बाद कोर्ट की तरफ से सुब्रत राय के खिलाफ गिरफ्तारी गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया. साथ ही पटना हाईकोर्ट ने बिहार और उत्तरप्रदेश के डीजीपी व दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को सुब्रत राय को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. अदालत ने 13 मई को सुब्रत राय सहारा को सशरीर सुनवाई में शामिल होने के लिए कहा था. लेकिन सहारा डंडिया के मालिक सुब्रत राय सुप्रीम कोर्ट चले गए. जहां से उन्हें बड़ी राहत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी. फिलहाल मामले की सुनवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details