पटना (देहरादून): बिहार के सिवान के पूर्व बीजेपी सांसद ओमप्रकाश यादव पर देहरादून में नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है. यादव के खिलाफ थाना पटेल नगर में शिकायत की गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दिल्ली का है तो कार्रवाई भी दिल्ली थाने से की जाएगी.
पूर्व BJP सांसद ओमप्रकाश यादव के खिलाफ देहरादून में ठगी की शिकायत - देहरादून नौकरी के नाम पर ठगी
देहरादून के पटेलनगर थाने में बिहार के पूर्व बीजेपी सांसद ओमप्रकाश यादव के खिलाफ शिकायत की गई है. सांसद के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप है.
जानकारी के अनुसार सिवान के पूर्व भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव पर देहरादून के कुछ लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है. इस मामले में थाना पटेल नगर में शिकायत दर्ज कराई गई है. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.
दिल्ली पुलिस द्वारा की जाएगी कार्रवाई
देहरादून के थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इस मामले में शिकायत आई है. लेकिन दिल्ली का मामला होने के कारण दिल्ली पुलिस द्वारा ही कार्रवाई की जाएगी. पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.