बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा थाना अध्यक्ष सहित 16 पुलिसकर्मियों पर परिवाद, लगाए गए कई आरोप - Complaint filed in Bihta

दानापुर व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने परिवाद पत्र दायर किया. जहां उन्होंने बिहटा थानाध्यक्ष समेत 16 पुलिसकर्मियों पर मारपीट और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है.

Complaint filed in Bihta
Complaint filed in Bihta

By

Published : Dec 25, 2020, 10:50 PM IST

पटना: दानापुर व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने परिवाद पत्र दायर कर बिहटा थानाध्यक्ष समेत 16 पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर मारपीट करने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है.

बता दें कि बिहटा थाने निवासी अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने दायर परिवाद में बताया है कि थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी मेरे घर में करीब ग्यारह बजे घुस कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया. वहीं, एक मोबाइल और आलमीरा से 13 हजार नकद रुपये निकाल लेने का आरोप लगाया है. हल्ला सुनकर मेरी पत्नी, पुत्र सोनू और रोशन आया तो पुलिस ने रोशन के साथ मारपीट किया.

परिवाद पत्र दायर
दानापुर व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने परिवाद पत्र दायर करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष समेत 16 पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर मारपीट करने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details