बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सर PMGSY के तहत बनी सड़क पर दबंगों ने घर बना लिया है', सुनते ही CM ने कहा- लगाओ फोन

मुजफ्फरपुर से आए एक फरियादी ने सीएम नीतीश के जनता दरबार (CM Nitish In Janta Darbar) में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क का मामला उठाया. उसने कहा कि सड़क को बंद कर दबंगों ने घर बना लिया है. यह सुनते ही सीएम गुस्से से आग बबूला हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

CM Nitish In Janta Darbar
CM Nitish In Janta Darbar

By

Published : Jul 4, 2022, 1:20 PM IST

पटना: बिहार के सीएमनीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) के जनता दरबार में जमीन से जुड़े कई मामले पहुंचे. मुजफ्फरपुर से आए एक फरियादी ने सीएम को बताया किदबंगों ने रास्ता बंद कर दिया है. सड़क के बीचों बीच में घर बना दिया गया है. हमलोग गरीब आदमी है. ग्रामीण सड़क विकास योजना के तहत सड़क बना है. उसका इस्तेमाल कोई नहीं कर पा रहा है.

पढ़ें:CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए


सीएम ने विभाग को फटकारा:मुजफ्फरपुर से आए फरियादी की बात सुनकर सीएम नीतीश ने पूछा कि गांव के अंदर की बात है. रास्ता क्यों बंद कर दिया? उसके बाद सीएम ने राजस्व भूमि सुधार विभाग को फोन लगाया. सीएम ने कहा कि मुजफ्फरपुर से एक सज्जन आए हैं. बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत जो रास्ता बना हुआ है उसी रास्ते को बंद कर दिया गया है. समझ गए यही सब ना देखिएगा. इसको तत्काल देखिए.

"सर हमारा रास्ता ही गांव के कुछ लोगों ने बंद कर दिया है. गरीब हैं इसलिए कोई सुनने वाला नहीं. ग्रामीण सड़क विकास योजना के तहत सड़क बना था."-फरियादी

जनता दरबार का आयोजन: मिली जानकारी के अनुसार संबंधित विभाग के सभी मंत्री और बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी जनता दरबार में मौजूद हैं. बिहार में भी कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) के मामले बढ़ने लगे हैं, तो इसको लेकर जनता दरबार में और भी एहतियात बरता जा रहा है. ऐसे भी पहले से ही सीमित संख्या में लोगों को कोरोना की पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही जिला प्रशासन के माध्यम से जनता दरबार लाया जाता है.


पढ़ें- फरियादी की बात सुन बोले CM नीतीश- 'ये तो डिमांड है शिकायत नहीं है...इसको तो जिले से ही हल हो जाना चाहिए..'

ABOUT THE AUTHOR

...view details