पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के जनता दरबार (Janta Darbar) में कई लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में अररिया से एक व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर पहुंचा. मो. शमीम आलम नाम का फरियादी जो जदयू का प्रखंड अध्यक्ष भी है, उसने मुख्यमंत्री के सामने सात निश्चय योजना में हो रही धांधली की शिकायत की.
यह भी पढ़ें-सर.. गांव में सड़क नहीं होने के कारण बेटियों की शादी नहीं हो रही.. CM ने अधिकारी से कहा 'लगाईये फोन'
अररिया से आए जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ने नीतीश के सामने आरोप लगाया है कि उनके गांव में आज भी नाली गली का निर्माण नहीं हुआ जबकि पैसा 1 साल पहले ही ठेकेदार ने निकाल लिया. यह सुन नीतीश कुमार ने तुरंत अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए. साथ ही गांव में काम कराने का भी आदेश जारी किया है.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों की प्यास बुझाने के लिए 2015 में जब महागठबंधन के साथ सरकार बनाई थी, उस समय उन्होंने सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिल सके इसकी शुरुआत की थी. इसके साथ ही नली गली योजना को भी धरातल में उताराने का काम चल रहा है. लेकिन इस योजना को शुरू हुए 6 साल से अधिक हो गए, मगर अभी भी यह योजना पूरी तरह से धरातल पर नहीं दिख नहीं रही है. अररिया से आए फरियादी ने योजना की वास्तविकता से सीएम को अवगत कराया. जिसके बाद सीएम ने पंचायती राज विभाग को फोन लगाकर जमकर फटकारा.