पटना: सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ( Chief Minister Nitish Kumar ) लोगों की समस्याओं का समाधान जनता दरबार में कर रहे हैं. पटना में जनता दरबार ( Janata Darbar In Patna ) में शिकायतें लेकर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस दौरान एक फरियादी अपनी जमीन की समस्या को लेकर पहुंचा. फरियादी की फरियाद सुनने के बाद सीएम ने संबंधित विभाग को मामले को देखने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री जी.. दिनदहाड़े पुलिसवालों ने लुटवा दिया गोदाम, शिकायत सुनते ही सकपका गए सीएम नीतीश
फरियादी ने बताया कि मेरे चाचा ने जमीन पर दखल दे दिया है. पिताजी का पिछले साल निधन हुआ था, उसके बाद ही चाचा ने जमीन पर दखल दे दिया. सीओ के पास शिकायत करने पहुंचे तो वे कहावत बोलते हैं. मुझे कहा जाता है कि जब तुम अपनी जमीन वापस नहीं ले सकते हो तो हम क्या करेंगे. इतना ही नहीं झूठे आरोप में मेरे छोटे भाई को भी फंसा दिया गया. फरियाद सुनने के बाद सीएम ने मामले को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया.
"मेरे चाचा ने मेरे जमीन पर दखल दे दिया है. मेरे पिताजी की मृत्यु पिछले साल हुई है, उसके बाद से चाचा ने जमीन पर दखल दे दिया है. सीओ के पास शिकायत लेकर गए तो जमीन जोर जोरू को लेकर कोई कहावत बोलते हैं. और कहते हैं अपनी जमीन जब तुम नहीं ले सकता है तो हम क्या करेंगे. झूठे आरोप में मेरे छोटे भाई को भी फंसा दिया गया है."-फरियादी
यह भी पढ़ें-मेरी बेटी से चार चक्का मांगता है, कहता है सब हमारे पॉकेट में है....बोले नीतीश- ठीक है
'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के तहत आज सीएम नीतीश गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी, खान एवं भूतत्व तथा सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतों को सुन रहे हैं. सीएम आज पुलिस और जमीन से जुड़े मामलों की शिकायत सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री एक दिन में आम तौर पर करीब 150 लोगों की शिकायतें सुनते हैं. कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए यह सीमा निर्धारित की गई है.