पटना:सीएम नीतीश कुमारजनता दरबार(CM Nitish Kumar Janta Darbar) में आज लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. इस दौरान समस्तीपुर से एक फरियादी अपने सात साल के दिव्यांग बेटे के साथ पहुंचा. फरियादी ने कहा कि भैया मैं बहुत कष्ट में हूं. फरियादी ने कहा कि मेरा नाम सुरेद्र ठाकुर है, घर समस्तीपुर में है. हम जदयू के अति पिछड़ा के जिला सचिव भी रह चुके हैं.
पढ़ें- 'देश का पीएम कैसा हो.. नीतीश कुमार जैसा हो', सीएम के जनता दरबार में गूंजा नारा
दिव्यांग बच्चे के साथ जनता दरबार पहुंचा फरियादी: फरियादी ने सीएम नीतीश को कहा कि आप रामचंद्र हैं और मैं आपका हनुमान हूं. मेरा बेटा सात साल चार महीने का हो गया है लेकिन चल नहीं पाता है. फरियादी ने सीएम से कहा कि भैया हमारी मदद कीजिए. बच्चे को बहुत दवा खिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ. फरियादी की पूरी बात सुनने के बाद सीएम ने मामला स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया.