बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनता दरबार में दिव्यांग बेटे के साथ पहुंचा फरियादी, बोला- नीतीश कुमार रामचंद्र और मैं उनका हनुमान - सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार

सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार (Janta Darbar In Patna) में अपने बेटे के साथ एक फरियादी पहुंचा. उसने सीएम को रामचंद्र और खुदको उनका हनुमान कहते हुए कहा कि भैया मेरी मदद कीजिए.

Janta Darbar In Patna
Janta Darbar In Patna

By

Published : Oct 10, 2022, 1:11 PM IST

पटना:सीएम नीतीश कुमारजनता दरबार(CM Nitish Kumar Janta Darbar) में आज लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. इस दौरान समस्तीपुर से एक फरियादी अपने सात साल के दिव्यांग बेटे के साथ पहुंचा. फरियादी ने कहा कि भैया मैं बहुत कष्ट में हूं. फरियादी ने कहा कि मेरा नाम सुरेद्र ठाकुर है, घर समस्तीपुर में है. हम जदयू के अति पिछड़ा के जिला सचिव भी रह चुके हैं.

पढ़ें- 'देश का पीएम कैसा हो.. नीतीश कुमार जैसा हो', सीएम के जनता दरबार में गूंजा नारा

दिव्यांग बच्चे के साथ जनता दरबार पहुंचा फरियादी: फरियादी ने सीएम नीतीश को कहा कि आप रामचंद्र हैं और मैं आपका हनुमान हूं. मेरा बेटा सात साल चार महीने का हो गया है लेकिन चल नहीं पाता है. फरियादी ने सीएम से कहा कि भैया हमारी मदद कीजिए. बच्चे को बहुत दवा खिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ. फरियादी की पूरी बात सुनने के बाद सीएम ने मामला स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया.

"हम दुआ करते हैं कि आप प्रधानमंत्री बनें. आप रामचंद्र हैं और मैं आपका हनुमान हूं. मेरी मदद कीजिए. मेरा बेटा सात साल का है लेकिन चल नहीं पाता है."-सुरेंद्र ठाकुर, समस्तीपुर से आए फरियादी

नीतीश कुमार का जनता दरबार:मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहे हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details