पटना:बिहार पुलिस ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक करने और अभ्यर्थियों की जगह पटना के सॉल्वर गैंग से सेटिंग करवाने वाले गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार ( Solver Gang Members Arrested in Patna) किया है. यह पूरी कार्रवाई पटना की पुलिस ने यूपी पुलिस की गुप्त सूचना के आधार पर कंकड़बाग थाना क्षेत्र में की गई. इस मामले में कंकड़बाग के रहने वाले रूपेश कुमार, दानापुर के रहने वाले सौरभ कुमार सहित दो अन्य शातिरों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- पेपर लीक और स्कॉलर सेटिंग कराने वाले 4 गिरफ्तार, बिहार के सबसे बड़े गिरोह से है ताल्लुक
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी से नीलेश उर्फ पीके की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल से मिले नंबर के आधार पर यह पूरी कार्रवाई पटना में की गई. यूपी पुलिस की सूचना पर पुलिस ने पटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र से रूपेश नाम के एक शातिर को गिरफ्तार किया. रूपेश पर परीक्षाओं के पेपर लीक करने और अभ्यर्थियों के बदले सॉल्वर को परीक्षाओं में बैठाने की सेटिंग किया करता था.