पटना: आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना की ओर से मादक पदार्थ के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के खिलाफ वर्ल्ड ड्रग्स डे के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि साल 1988 में संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध कारोबार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किए जाने के बाद से हर साल 26 जून को पूरे बिहार में इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
पटना: वर्ल्ड ड्रग्स डे पर होगा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन
पटना में आर्थिक अपराध इकाई की ओर से 26 जून को वर्ल्ड ड्रग्स डे के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को जागरूक करना है.
वर्ल्ड ड्रग्स डे पर होगा विशेष कार्यक्रम
साल 2016 अप्रैल महीने से बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. अब उत्पाद विभाग शराब बंदी से आगे बढ़कर नशा मुक्ति का अभियान बिहार में चल रहा है. सभी प्रकार के नशे के खिलाफ बिहार पुलिस दृढ़ संकल्पित है. इसी क्रम में आर्थिक अपराध इकाई की ओर से स्टूडेंट्स के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 'ड्रग्स को न और जीवन को हां' विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ड्रॉइंग और पेंटिंग कंपटीशन, एंटी ड्रग स्लोगन और कंपोज स्लोगन और रिकॉर्ड म्यूजिक वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को दो श्रेणी में बांटा गया है. पहला 10 साल से 16 साल तक के बच्चों को और दूसरे में 17 से 23 साल तक के लोगों को रखा गया है.
बिहार के होने चाहिए सभी प्रतिभागी
सभी प्रतिभागी अपनी अपनी सामग्री तैयार कर आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना के ईमेल ndpscell.eou.bih@gov.in पर भेज सकते हैं. वहीं, आर्थिक अपराध इकाई ने बताया कि सभी प्रतिभागी बिहार राज्य के होने चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर या ईमेल पर परिणाम की सूचना दी जाएगी. चयनित प्रतिभागियों को 26 जून को पुरस्कृत भी किया जाएगा.