पटना:नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता (Drug Addiction Awareness) के लिए 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस (Drug De-Addiction Day) मनाया जाएगा. इसको लेकर विद्यालय स्तर पर मद्य निषेद्य से संबंधित निबंध लेखन, वाद-विवाद और अन्य विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. प्रतियोगिता का मुख्य विषय 'शराब वर्जित बिहार हर्षित' रखा गया है. इसी क्रम में राजधानी पटना के धनरुआ प्रखंड (Dhanarua Block) में बच्चों के बीच नशा मुक्ति अभियान को लेकर विभिन्न तरह के प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें -सरकारी प्रारंभिक स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों को सिखाई जाएगी अंग्रेजी, शिक्षा विभाग चलाएगा अभियान
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष में राजधानी पटना के धनरुआ प्रखंड के एक स्कूल को चयनित किया गया है. जहां पर पूरे प्रखंड के सभी स्कूलों के बच्चे को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है. इस दौरान स्कूल में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें निबंध प्रतियोगिता लेखन, पेंटिंग सहित कई तरह के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.