पटना: हर साल 12 दिसंबर को कारा दिवस (Prison Day 2021) के मौके पर बिहार की जेलों में कार्यक्रम आयोजित की जाती है. इसी क्रम में 10 से 12 दिसंबर 2021 तक बेउर जेल में कई प्रतियोगिताओं (Competition Organized In Patna Beur Jail) का आयोजन कराया गया. इस महोत्सव के समापन के अवसर पर विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं (प्रभात फेरी, क्रिकेट मैच, कैरम, निबंध लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, स्लोगन आदि) का सफल आयोजन कराया गया. जिसमें काफी संख्या में बंदियों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें:बेउर जेल में कैदियों से मिलने के लिए बनाए गए 32 काउंटर, आज 200 से अधिक परिजन कर सकेंगे मुलाकात
सरकार ने जेलों में काम करने वाले कर्मचारियों, पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही जेलों में बंद कैदियों में सुधार कार्यक्रमों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए कारा दिवस मनाने का फैसला लिया है. इस अवसर पर बेउर जेल उपाधीक्षक कारा एवं बंदियों के बीच अच्छे संबंध पर विस्तृत चर्चा की गई. शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं में पुरुष एवं महिला बंदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.