बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD में टिकट पाने की मची होड़, बायोडाटा लेकर दफ्तर पहुंच रहे हैं दावेदार - राष्ट्रीय जनता दल

चुनावी सुगबुगाहट के साथ ही राजनीतिक दलों के दफ्तर में गहमागहमी बढ़ गई है. आरजेडी कार्यालय में भी इन दिनों अलग-अलग जिलों से नेता और कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे में लोग होते हैं, जो टिकट पाने की ख्वाहिश रखते हैं. प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर ये दावेदार उन्हें अपना बायोडाटा दे रहे हैं.

bihar assembly election
bihar assembly election

By

Published : Aug 26, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 5:05 PM IST

पटनाः चुनाव आयोग ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे. आयोग की तरफ से तैयारियां भी की जा रही हैं. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में चुनाव में टिकट की आस लगाए प्रत्याशी अपना बायोडाटा लेकर आरजेडी के दफ्तर पहुंच रहे हैं.

बायोडाटा कर रहे हैं जमा
आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में नेता, कार्यकर्ता और पूर्व प्रत्याशी सभी चुनाव में पार्टी का टिकट मिलने की आस में कतार लगाए खड़े दिख रहे हैं. इस बार राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन में काफी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इसे देखते हुए युवा नेता और अन्य कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के पास अपना बायोडाटा जमा करा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी पूरी मुस्तैदी से सुबह से शाम तक लोगों से मिल रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए वे अपने चैंबर के बाहर ही लोगों से बायोडाटा ले रहे हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं.

RJD दफ्तर पहुंच रहे हैं नेता और कार्यकर्ता

टिकट मिलने की आस
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण महागठबंधन में करीब 160 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. ऐसे में बड़ी संख्या में पुराने नेताओं के साथ हाल में पार्टी में शामिल हुए नेता और कार्यकर्ता भी टिकट की आस लगाए पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं.

RJD कार्यकर्ता

सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक
पिछले दिनों पार्टी ने आरक्षण का प्रावधान भी किया था, इसे लेकर भी बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी गठबंधन वाले दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक हो रही है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details