पटनाः चुनाव आयोग ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे. आयोग की तरफ से तैयारियां भी की जा रही हैं. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में चुनाव में टिकट की आस लगाए प्रत्याशी अपना बायोडाटा लेकर आरजेडी के दफ्तर पहुंच रहे हैं.
बायोडाटा कर रहे हैं जमा
आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में नेता, कार्यकर्ता और पूर्व प्रत्याशी सभी चुनाव में पार्टी का टिकट मिलने की आस में कतार लगाए खड़े दिख रहे हैं. इस बार राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन में काफी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इसे देखते हुए युवा नेता और अन्य कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के पास अपना बायोडाटा जमा करा रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी पूरी मुस्तैदी से सुबह से शाम तक लोगों से मिल रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए वे अपने चैंबर के बाहर ही लोगों से बायोडाटा ले रहे हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं.
RJD दफ्तर पहुंच रहे हैं नेता और कार्यकर्ता टिकट मिलने की आस
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण महागठबंधन में करीब 160 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. ऐसे में बड़ी संख्या में पुराने नेताओं के साथ हाल में पार्टी में शामिल हुए नेता और कार्यकर्ता भी टिकट की आस लगाए पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं.
सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक
पिछले दिनों पार्टी ने आरक्षण का प्रावधान भी किया था, इसे लेकर भी बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी गठबंधन वाले दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक हो रही है.