बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना मृतकों के आश्रितों को दी गई 4 लाख की राशि, अब तक 13 लोगों को मिल चुका है लाभ - कोरोना संक्रमण

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान मसौढ़ी अनुमंडल में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 13 व्यक्तियों की मौत हो गई है. जिसको लेकर सरकार की ओर से 4 लाख रुपये का अनुदान मृतक के आश्रित परिवार को दिया गया है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 11, 2021, 11:06 PM IST

पटना:कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के दौरान मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढी, धनरूआ और पुनपुन में कोरोना संक्रमण से मौत होने वाले मृतक के आश्रित परिवारों को 4 लाख की राशि दी जा रही है.

ऐसे में मसौढ़ी में मृतकों की संख्या 10, धनरूआ में 2 और पुनपुन में एक मृतकों की संख्या की सूची जारी कर दी गई है. हालांकि, अभी आंकड़े और जुटाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बेतिया: कोरोना से मरने वाले मृतकों के आश्रितों को मिले 4 लाख का मुआवजा, माले ने उठाई मांग

कोरोना संक्रमण के मृतकों को मुआवजा
वहीं, मसौढ़ी अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सरकारी आंकड़े के मुताबिक मृतक के परिवारों को अनुग्रह अनुदान के तहत चार लाख रुपये की राशि दी जा रही है. जबकि बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि करोना मृतक परिवार को विधवा पेंशन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत योजना का लाभ दिया जा रहा है.

13 कोरोना मृतकों की सूची
मृतकों की संख्या में मसौढ़ी मुख्य शहर में पांच और ग्रामीण इलाकों में 5 मृतक हैं. वहीं, धनरूआ और पुनपुन में मृतक के परिवारों को चार लाख की योजना राशि दी जा रही है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार मसौढी अनुमंडल में अब तक कुल 13 कोरोना से मरने की सूची जारी की गई है. जिसको लेकर सरकारी घोषणा के अनुसार सब लोगों को मृतक के परिजनों को 4 लाख की राशि दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details